नए साल में बदल जाएगी मुंबई की जातायात की तस्वीर!

Date:

Share post:

नए साल में बदल जाएगी मुंबई की जातायात की तस्वीर!

The picture of Mumbai’s Transportation scenario will change in the new year!
समाज विकास संवाद!
मुंबई। 

नए साल में बदल जाएगी मुंबई की जातायात की तस्वीर, समाज का होगा सम्पूर्ण विकास!

नए साल का आगाज मुंबईकरों के लिए एक नहीं बल्कि कई खुशियों की सौगात लेकर आएगा।

इसमें सबसे ज्यादा राहत ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी, क्योंकि चुनावी साल होने के कारण

सरकार एक नहीं कई ट्रैफिक सुविधाओं की एक साथ शुरुआत करेगी।

सबसे पहली शुरुआत रिंग लिंक रोड योजना से होगी, जिसमें टारगेट मार्च रखा गया है।

इसमें शहर के 28 इलाकों को ङ्क्षलक रोड के जरिए सीधे मुख्य रोड से जोड़ा जाएगा।

गोरेगांव से फिल्म सिटी के रास्ते एक टनल रोड बनाया जाएगा, जिससे घाटकोपर और

मुलुंड के लोग आ-जा सकेंगे। इसी तरह एसवी रोड को चौड़ा करने के साथ-साथ

सात जगहों पर रिंग लिंक रोड बनाकर उसे अंदर की सड़कों से जोड़ा जाएगा

जूह को जोडऩे के लिए एक ही रास्ता जेवीएलआर है, लेकिन अब इसे दो तरफ से जोड़ा जाएगा।

पहला रोड खार के पास से ङ्क्षलक रोड जोड़ दी जाएगी। दूसरा गोरेगांव से अभी एसवी रोड के

पास उतरने वाले फ्लाईओवर को अंधेरी लोखंडवाला तक ले जाया जाएगा। ऐसे ही

ईस्टर्न हाईवे पर चेंबूर, मुलुंड और घाटकोपर में रिंग लिंक रोड बन रहा है।

इन सबसे ट्रैफिक में बड़ी राहत होगी।

इसके साथ ही अभी उपनगर से शहर आने वाले बांद्रा वर्ली-सी रिंग लिंक को

वर्सोवा अंधेरी तक ले जाने के लिए सी-ङ्क्षलक रोड को बढ़ाने का काम शुरू होगा।

 

समाज का होगा सम्पूर्ण विकास! बड़ी राहत मेट्रो का काम पूरा होने के साथ होगा।

दूसरी बड़ी राहत मेट्रो का काम पूरा होने के साथ होगा। कांदिवली सीप्ज मेट्रो और

सीप्ज से कोलाबा मेट्रो और दहिसर से अंधेरी मेट्रो तक काम 2018 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

इससे अब तक रोड पर जगह-जगह लगे बैरियर हट जाएंगे।  इतना ही नहीं, अगले वर्ष अप्रैल

के बाद नवी मुंबई और शिवडी को जोडऩे वाला हार्बर सी-रिंग लिंक के काम की

शुरुआत भी हो जाएगी।

तीसरी बड़ी राहत पश्चिम रेलवे से मिलेगी, जहां एक जनवरी से एसी ट्रेन शुरू हो जाएगी।

इससे लोग मुंबई की उमस भरे सफर से राहत पा लेंगे। इसके अलावा हार्बर लाईन की सेवाएं

अगले वर्ष की शुरुआत के साथ अंधेरी से आगे गोरेगांव तक बढ़ा दी जाएगी। इससे अंधेरी में

भीड़ तो कम होगी साथ ही हार्बर से आने वालों को बड़ी राहत मिलेगी

समाज विकास संवाद 

चौथी बड़ी राहत वडाला से जैकब सर्कल तक अगले महीने से मोनो रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी,

जिससे पूर्वी उपनगरीय इलाके के लोगों को नौकरी के लिए परेल, वर्ली जैसे इलाकों में जाना

आसान होगा। कई महीनों से मोनो रेल सेवा अटकी हुई थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

 

इलेक्ट्रिक एसी बसें मंगा ली गई हैं, जो जनवरी से मुंबई में दौडऩे लगेंगी।

मुंबई शहर में जो लोग बस से सफर करते हैं,  उनको भी राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें

मंगा ली गई हैं, जो जनवरी से मुंबई में दौडऩे लगेंगी। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी,

जो बसों से कम दूरी का सफर करते हैं।

कुल मिलाकर ऐसी 200 बसें अप्रैल तक सड़कों पर दिखने लगेंगी। इतना ही नहीं,

अगर अब आप मुंबई से गोवा, कोच्चि और ङ्क्षसगापुर तक जाना चाहते हैं, तो क्रूज सेवा भी

शुरू हो जाएगी नए साल से। मुंबई से चार छोटे शहरों नाशिक, जलगांव, कोल्हापुर और

शिर्डी के लिए विमान सेवा भी नए साल में पूरी तरह ऑपरेट होने लगेगी।

एक घंटे का ढाई हजार रुपए किराए के साथ ये विमान सेवा छोटे शहरों को मुंबई से जोड़ेगी।

क्रूज पर होटल भी नए साल में शुरू हो जाएंगे यानी अगर आप को रात समंदर में बितानी है

तो आप क्रूज होटल पर बिता सकेंगे। इन सबके साथ एक सबसे बड़ी राहत 24 घंटे दुकान

खोलने से मिलने वाली है। यानी शहर सच में रात भर खुला रह सकता है।

जीएसटी में राहत के साथ बीस तरह के लाइसेंस एक जनवरी से रिन्यू नहीं कराने होंगे।

ऐसी सुविधाएं और राहत लेकर आ रहे नव वर्ष का स्वागत बांहें फैलाकर कीजिए।

नए साल, मुंबई, जातायात_की_तस्वीर, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

India social News, Developmental News, Indian society News,

 Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.