कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री

Date:

Share post:

कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री!

महाराष्‍ट्र के किसानों को अब मौसम की जानकारी पाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।

सरकार हर गांव तक डिजिटल किऑक्‍स बोर्ड के माध्‍यम से मौसम की जानकारी पहुंचाएगी।

साथ ही 50 लाख किसानों तक एस एम एस के माध्‍यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने रविवार को नागपुर के नजदीक डोंगरगांव में

राज्‍य सरकार की महत्‍वाकांक्षी ”महावेध” परियोजना के तहत ऑटोमैटिक मौसम केंद्र

के उद्घाटन अवसर पर यह बात कहीं।

पता चल जाएगा ”क्‍या मौसम है?’

सीएम ने कहा कि मौसम का सही पूर्वानुमान नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान होता है।

इस नुकसान से बचाने के लिए राज्‍य में पहला स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाया गया है।

महत्‍वाकांक्षी योजना ”महावेध” के तहत हर गांव के किसानों तक डिजिटल किऑक्‍स बोर्ड

के माध्‍यम से मौसम की जानकारी पहुंचाई जाएगी। राज्‍य सरकार सभी राजस्‍व मंडलों में

2065 स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाएगी। पहले महीने एक हजार केंद्र बनाए जाएंगे।

इन मौसम केंद्रों से 12 बाय 12 किलोमीटर के क्षेत्र में मौसम की अचूक जानकारी

हर दस मिनट में उपलब्‍ध होगी।

 

कैसा मौसम आनेवाला है? स्‍कायमेट सर्विसेस कंपनी के माध्‍यम से स्‍वयंचलित मौसम केंद्र!

कृषि विभाग ने सार्वजनिक और निजी भागीदारी के तहत स्‍कायमेट सर्विसेस कंपनी के

माध्‍यम से स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाए जाएंगे, इससे गांवों में कितनी बारिश होगी,

बारिश कैसी होगी तथा कौन सी फसल अच्‍छी होगी सहित मौसम बदलने की

सटीक जानकारी गांवों में उपलब्‍ध होगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 50 लाख किसानों तक

एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी तथा डिजिटल बोर्ड के माध्‍यम से भी

जानकारी दी जाएगी।

फणनवीस ने कहा कि काटोल में 130 एकड़ जगह में संतरा और अनार की प्रक्रिया उद्योग

शुरू किया जाएगा। सरकार की प्रभावी और परिणामकारक नीतियों की वजह से

यह योजना पश्चिम बंगाल की बजाय काटोल में शुरू होगी।

कैसा मौसम आनेवाला है? महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, 

Yuva-Vikas-samvad, Social-development, yoga-shastra, health, new-India-today,

Maharashtra-vikas-samvad, Goa-vikas-samvad, Mumbai-vikas-samvad, 

Samaj Vikas SamvadSamaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, 

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...