महाराष्ट्र में हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग की नई नीति को मंजूरी!

Date:

Share post:

महाराष्ट्र में हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग की नई नीति को मंजूरी !

New policy of air and safety material industry in Maharashtra approved!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

महाराष्ट्र में हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग की नई नीति को मंजूरी!

राज्य सरकार ने हवाई एवं सुरक्षा क्षेत्र के उद्योग को बढ़ावा देने वाले हवाई एवं

सुरक्षा उद्योग नीति सरकार ने घोषित की है। पिछले मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में

इस नीति को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री के अनुसार इस नीति से राज्य में विश्व स्तर के

कुशल कारीगर बनाने और आधुनिक तकनीकी के उपयोग से ऊंचे स्तर की हवाई एवं

सुरक्षा सामग्री का निर्माण किया जा सकेगा।

इस नीति के तहत राज्य में 200 करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है।

साथ ही एक लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे, ऐसा दावा राज्य सरकार की ओर से

किया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस नीति को सर्वसम्मति से पास करते हुए

कहा कि इससे राज्य को एक नई उड़ान मिलेगी। राज्य के युवाओं को आधुनिक तकनीकी

और कौशल का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा।

महाराष्ट्र में छोटे एवं कुटीर उद्योग विभाग के माध्यम से इस नीति पर काम किया जाएगा।

इसमें देश-विदेश की कई कंपनियों को निवेश करने का अवसर दिया गया है।

 

सरकार ने 200 करोड़ रुपए निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है।

सरकार ने 200 करोड़ रुपए निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस नीति के तहत

स्थापित होने वाले उद्योगों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख लोगों को नए सिरे से

रोजगार उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने कहा कि पिछले एक दशक से देश में

सुरक्षा सामग्री के लिए खर्च में 231 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अगले दशक में यह दोगुना होने की संभावना है। जिस प्रकार से सुरक्षा सामग्री को लेकर

देश सतर्क बन रहा है, उसी तरह आगामी दिनों में यह बजट 12 हजार अमेरिकी डालर हो जाएगा।

देश में सुरक्षा सामग्री का 70 प्रतिशत आयात किया जाता है, मात्र 30 प्रतिशत ही देश में

निर्माण किया जाता है। फडऩवीस के अनुसार राज्य में हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान,

लड़ाकू टैंक, मशीन गन, बंदूक आदि का निर्माण महाराष्ट्र में करने के लिए सरकार ने

इस नीति को मंजूर किया है। इसका लाभ राज्य को ही नहीं वरन पूरे देश को आगामी दिनों में मिलेगा।

महाराष्ट्र, हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग, नई नीति को मंजूरी, #अर्थनीति, #बाणिज्य,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

4 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Link Your PAN & AADHAAR card Before 31st March Deadline Set By IT Dept.

Link Your PAN & AADHAAR card Before 31st March Deadline Set By IT Dept.Yes, Its Very Urgent & Important, If you do not link your PAN ( Permanent Account No) with your AADHAAR card before 31st march 2023 deadline set by the Income Tax department of India,Than the respective PAN would be rendered as inactive or inoperative.pan card and Aadhaar linking...