महाराष्ट्र में हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग की नई नीति को मंजूरी !
New policy of air and safety material industry in Maharashtra approved!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
महाराष्ट्र में हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग की नई नीति को मंजूरी!
राज्य सरकार ने हवाई एवं सुरक्षा क्षेत्र के उद्योग को बढ़ावा देने वाले हवाई एवं
सुरक्षा उद्योग नीति सरकार ने घोषित की है। पिछले मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में
इस नीति को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री के अनुसार इस नीति से राज्य में विश्व स्तर के
कुशल कारीगर बनाने और आधुनिक तकनीकी के उपयोग से ऊंचे स्तर की हवाई एवं
सुरक्षा सामग्री का निर्माण किया जा सकेगा।
इस नीति के तहत राज्य में 200 करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है।
साथ ही एक लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे, ऐसा दावा राज्य सरकार की ओर से
किया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस नीति को सर्वसम्मति से पास करते हुए
कहा कि इससे राज्य को एक नई उड़ान मिलेगी। राज्य के युवाओं को आधुनिक तकनीकी
और कौशल का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा।
महाराष्ट्र में छोटे एवं कुटीर उद्योग विभाग के माध्यम से इस नीति पर काम किया जाएगा।
इसमें देश-विदेश की कई कंपनियों को निवेश करने का अवसर दिया गया है।
सरकार ने 200 करोड़ रुपए निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने 200 करोड़ रुपए निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस नीति के तहत
स्थापित होने वाले उद्योगों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख लोगों को नए सिरे से
रोजगार उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने कहा कि पिछले एक दशक से देश में
सुरक्षा सामग्री के लिए खर्च में 231 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अगले दशक में यह दोगुना होने की संभावना है। जिस प्रकार से सुरक्षा सामग्री को लेकर
देश सतर्क बन रहा है, उसी तरह आगामी दिनों में यह बजट 12 हजार अमेरिकी डालर हो जाएगा।
देश में सुरक्षा सामग्री का 70 प्रतिशत आयात किया जाता है, मात्र 30 प्रतिशत ही देश में
निर्माण किया जाता है। फडऩवीस के अनुसार राज्य में हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान,
लड़ाकू टैंक, मशीन गन, बंदूक आदि का निर्माण महाराष्ट्र में करने के लिए सरकार ने
इस नीति को मंजूर किया है। इसका लाभ राज्य को ही नहीं वरन पूरे देश को आगामी दिनों में मिलेगा।
…
महाराष्ट्र, हवाई एवं सुरक्षा सामग्री उद्योग, नई नीति को मंजूरी, #अर्थनीति, #बाणिज्य,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] सुरक्षा अभियान एवं जन जागरण के लिए बॉलीवुड […]
[…] गोपाल शेट्टी ने देश व समाज की सुरक्षा, ग्रामीण विकास व रोजगार संबंधित […]
[…] महाराष्ट्र में नदियों को जोड़ेने वाली 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी ! […]
[…] सारी राज्य सरकारी उद्योग केंद्र मे मोदी सरकार द्वारा लाये गए […]