महाराष्ट्र में उत्पादन होगा रक्षा सामग्री ! लाखो युवाओ को मिलेगा नौकरी !

Date:

Share post:

महाराष्ट्र में उत्पादन होगा रक्षा सामग्री ! लाखो युवाओ को मिलेगा नौकरी !

Chief Minister emphasizes on production of defense materials in the state

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

महाराष्ट्र में उत्पादन होगा रक्षा सामग्री ! लाखो युवाओ को मिलेगा नौकरी !

राज्य में रक्षा सामग्री के उत्पादन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने जोर दिया है।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में पिछले हफ्ते सह्याद्रि गेस्ट हाउस में उद्योगपतियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य को रक्षा सामग्री उत्पादन क्षेत्र में  सबसे आगे ले जाना है।

इसके लिए आगामी पांच  वर्षों की रणनीति पर चर्चा इस बैठक में की गई। यदि सबकुछ

ठीक-ठाक हुआ, तो दो  अरब रुपए का निवेश इससे राज्य में आएगा और साथ ही

लाखों नए रोजगार उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने यहां  सरकार द्वारा बनाए गए निवेश निति और

उद्योग निति दोनों को उद्योगपतियों के सामने पेश किया। सरकार ने उद्योगपतियों को

राज्य मे सुनिश्चित जिलों मे कारखाने लगाने के लिए हर संभव मदद प्रदान करने का वादा किया।

सरकार के इस निति का उद्योपतियो ने भी जमकर स्वागत किया। बता दें कि मुख्यमंत्री

राज्य में रक्षा सामग्री उत्पादन के लिए इंडस्ट्री स्थापित करने को लेकर उद्योगपतियों को

हर संभव सहूलियतें प्रदान करने का वादा किया है।

रक्षा_सामग्री_उत्पादन— प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य मे सुरक्षा वाहन, लड़ाई नियंत्रण यंत्र, बंदूक, बारूद गोले, बुलेट प्रूफ जैकेट,

लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलिकॉप्टर  आदि के निर्माण के लिए इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए

उद्योगपतियों से अपील कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में  पुणे, नाशिक, नागपुर, अहमदनगर, औरंगाबाद, अंबरनाथ,

खड़की, देहु रोड, भंडारा, चंद्रपुर, भुसावल आदि क्षेत्र रक्षा सामग्री के उत्पादन इंडस्ट्री के लिए

उपयुक्त है। इस प्रकार के कारखानों को लगाने के लिए तमाम सुविधा है और

संसाधन सरकार उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यदि सरकार के नीतियों को स्वीकार करते हुए उद्योगपतियों

ने यहां रक्षा सामग्री उत्पादन के लिए कारखाने स्थापित करते है, तो इससे राज्य में

दो अरब रुपए का निवेश होगा। साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार उपलब्ध होंगे।

राज्य, रक्षा_सामग्री_उत्पादन,  मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र में उत्पादन, रक्षा_सामग्री,

युवाओ को मिलेगा नौकरी, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Society News, News of Development, Development News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...