केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों से घबराई विपक्ष -उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा !

Date:

Share post:

केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों से घबराई विपक्ष – उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा !

Opposition panicked by the works of Narendra Modi and Yogi government of UP – Deputy Chief Minister Dinesh Sharma!
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,

केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों से घबराई विपक्ष -उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, शत्रुध्न सिन्हा निभा रहे है दोहरी भूमिका !

बसपा-सपा का गठबंधन जनता के सामने फेल

उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा के गठबंधन पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि;

उत्तर प्रदेश की जनता देश में मजबूत सरकार चाहती है।

2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा और उनकी सहयोगी ने मिलकर 73 सीटें जीती थी, जो इस बार 74 सीटों से भी ज्यादा जीतेंगी।

बसपा प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि;

2019 की तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था,

लोगों ने नारा बना दिया था कि यूपी को दो लडक़ों का साथ पसंद है।

लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या हुआ? यह सभी ने देखा।

दिनेश शर्मा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को बसपा से समर्थन कर रही थी,

जो इस बार बसपा और सपा के गठबंधन को कांग्रेस पार्टी कर रही है।

 

शत्रुध्न सिन्हा निभा रहे है दोहरी भूमिका !

अभी हाल ही में भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि;

पटना साहिब लोकसभा सीट कांग्रेस के उम्मीदवार लखनऊ में आकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं,

और सपा के मुखिया को प्रधानमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं।

साथ ही पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भी दिनेश शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि;

पाकिस्तान का गुणगान करने वाले मुस्लिमों से भाजपा के खिलाफ मतदान करने की बात कर रहे हैं।

एक तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज बता रहे है,

तो दूसरी तरफ फिरोजाबाद, अमेठी, रायबरेली और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर इन तीनो पार्टियों की मिलीभगत चल रही है।

कहीं समाजवादी, तो कहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारी है।

सोनिया, राहुल और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि;

कहने के लिए यह लोग वीआईपी सीटों पर चुनाव लड़ते है। लेकिन वहां ग्राउंड स्तर पर कोई विकास नहीं हुआ है।

जिसके कारण इस बार जनता इन तीनों नेताओं को बुरी तरह हराएगी।

 

केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों से घबराई है विपक्ष। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि;

देश नया भारत बनने के मार्ग पर है, जिसे कोई नहीं रोक सकता।

चुनाव में हुए प्रथम और दूसरे चरण के मतदान से यह साफहो गया है कि जनता क्या चाहती है?

दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र की नरेंद्र मोदी और;

पिछले दो साल में यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जो विकास कार्य किया है, उससे विपक्ष घबरा गई है।

इसलिए चुनाव में विकास के मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए जाति और धर्म के मुद्दे उठा रही है।

दिनेश शर्मा ने कहा कि इसके पहले चुनाव में शौचालय, सडक़ पानी और बिजली का मुद्दा हुआ करता है।

लेकिन इस बार चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा न होने के कारण वो धर्म और जाती का मुद्दा उठा रही है।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि;

एक संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को वे;

पिछड़ी और दलित जाती से संबोधित कर रहे है यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनेगी एनडीए की बहुमत की सरकार

2019 में भाजपा और एनडीए की बहुमत की सरकार बनने का दावा करते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा ने कहा कि ;

अकेले 80 सीटों वाली उत्तर प्रदेश में भाजपा 74 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेंगी।

मायावती और अखिलेश यादव के गठबंधन को फेल बताते हुए उन्होंने कहा कि;

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की आदित्यनाथ योगी की सरकार ने डबल इंजन की तरह काम किया है।

 

मुंबई में तीन अलग-अलग सभाओं को दिनेश शर्मा ने किया संबोधित!

मुंबई दौरे पर आए यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुंबई के अलग-अलग तीन स्थानों पर उत्तर भारतीयों से संवाद साधा,

जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे।

मुंबई भाजपा द्वारा आयोजित मालाड पूर्व के नर्मदा हाल में सबसे पहले दिनेश शर्मा ने टैक्सी और रिक्शेवालों को संबोधित किया।

इसके बाद मालाड में ही दूसरी जनसभा में लोगों से संवाद साधा, जिसमें उत्तर भारतीय समाज के बड़ी संख्या में बुद्धजीवी उपस्थित थे,

जिसमें भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवारों को समर्थन करने का दिनेश शर्मा ने आव्हान किया।

इसके पहले दोपहर को मुंबई में आगमन के दौरान यू पी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का विलेपार्ले स्थित सहारा होटल में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर मुंबई भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के जनता उपस्थित थे।

नरेंद्र_मोदी, योगी_सरकार, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, शत्रुध्न सिन्हा निभा रहे है दोहरी भूमिका,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

2 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.