रेल-रोड नहीं अब जल परिवहन का है जमाना, 2022 के बाद के भारत की करें कल्पना-मुंबई में बोले मोदी!

Date:

Share post:

रेल-रोड नहीं अब जल परिवहन का है जमाना। 

2022 के बाद के भारत की करें कल्पना-मुंबई में बोले मोदी!

Rail-road is no longer the main option-Its era of water transport,
Imagine India after 2022 – Modi said in Mumbai!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।

रेल-रोड नहीं अब जल परिवहन का है जमाना, 2022 के बाद के भारत की करें कल्पना-मुंबई में बोले मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक नगरी मुंबई में कई परियोजनाओं का तोहफा लेकर पहुंचे।

वहीं नवी मुंबई हवाई अड्डे का भूमिपूजन करने के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को

संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि

हमारी सरकार ने ऐविएशन सेक्टर के लिए काम किया है और इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।

पीएम मोदी ने जल मार्ग और समुद्र शक्ति पर भी बात की। साथ ही मौजूद लोगों को 2022 के

बाद के भारत स्वरूप बदलते हुए दिखेगा और भारत एक शक्तिसाकी देशों में सोमार होगा।

समुद्र शक्ति पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने

समुद्रिक शक्ति की पहचान की थी और इसलिए समुद्र से जुड़े किले बनवाए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर विश्व व्यापार में भारत को जगह बनानी है, तो समुद्र में

शक्ति बढ़ानी ही होगी। पोर्ट मजबूत होना और तेज गति के जहाज तैयार करना

आज की जरूरत है।

 

रेल-रोड नहीं अब जल परिवहन का जमाना! नवी मुंबई में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का वादा। 

हम पोर्ट लीड डिवेलपमेंट पर बल दे रहे हैं। हमारे पास समुद्री मार्ग हैं और सरकार ने

इसके लिए बीड़ा उठाया है। पर्यावरण और जल परिवहन को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि

रेल या रोड की जगह अगर हम वाटर-वे का प्रयोग करें, तो पर्यावरण को कम से कम

नुकसान पहुंचाए बिना यातायात को बढ़ावा दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवी मुंबई में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का वादा करके कई विधायक,

सांसद और सरकारें आई होंगी, लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना। 1997 में पहली बार

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इसका सपना देखा था और आज हम इसके लिए

आगे आए हैं। सरकार का पक्ष रखते हिए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रॉजेक्ट केवल कागज पर

था और मैंने प्रगति प्रोग्राम की मॉनिटरिंग के दौरान इसपर बात की। पुरानी सरकारों का स्वभाव था,

लटकाना, अटकाना और भटकाना।

 

हम हवाई सेक्टर के ढांचे में काफी पीछे चल रहे हैं

हमने इन प्रॉजेक्ट्स पर काम आगे बढ़ाया, पैसे दिए और काम शुरू करवाया। उड्डयन क्षेत्र पर

चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष और पिछली सरकारों पर हमला भी बोला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम हवाई सेक्टर के ढांचे में काफी पीछे चल रहे हैं और यह

हमारा फर्ज है कि हम इसे आगे बढ़ाएं। पूर्व प्रधानमंत्री ने बस इतना कहा कि 21वीं सदी आ रही है,

लेकिन ऐविएशन सेक्टर के लिए बात नहीं की। अगर 20-25 साल पहले इसे लेकर

काम किया गया होता, तो आज इतनी दौड़भाग न करनी पड़ती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ऐविएशन पॉलिसी बनाई है। हम उड़ान योजना लाए,

जिससे कल को हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। आज लोगों को गति चाहिए।

सरकार की उपब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी को

बढ़ाने के लिए हम सिर्फ ढाई हजार रुपए के टिकट वाली हवाई सुविधा दे रहे हैं।

 

छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्टैचू भी बनकर तैयार होगा।

हमारे देश में करीब 450 जहाज ही उड़ रहे हैं। आजादी के बाद 70 साल में

इतने ही जहाज उड़े और इस एक वर्ष में ही 900 नए जहाजों के ऑर्डर बुक किए गए हैं।

यह बड़ी उपलब्धि है। इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने और रोजगार को बढ़ाने की भी

अपार संभावनाएं हैं।

मुंबई में बोले मोदी अब जल परिवहन का जमाना!

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुनहरे कल को सोचकर देखिए कि 2022 के आसपास का वक्त

कैसा होगा? अगर आप 2022-23 की कल्पना करें, तो तब तक नवी मुंबई एयरपोर्ट से

जहाज उडऩे लगेंगे। आपके वाहनों को ओवरब्रिज पर रफ्तार मिल रही होगी और

छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्टैचू भी बनकर तैयार होगा।

#महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, #New_India, रेल_रोड,

जल_परिवहन, भारत, मुंबई में मोदी, समाज, विकास, संवाद, समाज विकास, विकास संवाद, संवाद 

Social Development News, Social News, Society News, Development News,

India Development News, Indian Development News,

Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,

Indian Social Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Jadui Pitara- A Play-Based Learning-Teaching Material Tailored For Children Aged 3-8 Years Launched.

Jadui Pitara - A play-based learning-teaching material tailored for children Aged 3-8 Years Launched By union education minister Shri Dharmendra Pradhan.Learning - Teaching Material for Foundational Stage Jadui-Pitara has been envisaged under National Education Policy 2020 (NEP2020).Jadui Pitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages and