संकल्प से सिद्धि -धराबी को मिला नया मित्र – श्रीम. दिव्या ढोले की ट्रस्ट ने खोली- नागरिक सेवा केंद्र!
Siddhi with determination – the Dharavi Slum got a new friend – Shrim. Divya Dhole’s trust started – civil service center for the slum dwellers!
समाज विकास संवाद,
मुंबई।
संकल्प से सिद्धि – धारावी को मिला नया मित्र -श्रीम. दिव्या ढोले की ट्रस्ट ने खोली- नागरिक सेवा केंद्र!
मुंबई की बहुचर्चित धराबी झोपड़पट्टी, अथवा एशिया की सर्वाधिक लोकसंख्या वाली
बसती अनेक कारणों से हामेशा सुर्खियों में राहा है !
भारत की अर्थनैतिक राजधानी कहे जाने वाली आकाश को छूने वाले इमारतों के बिच
ये बसती मुंबई आने वाले आम पर्यटकों के लिए कुछ खाश दृश्यमान भी नहीं है ,
फिर भी ये बसती कई लाख लोगो की जीवन मृत्यु का स्थायी आशियाना है !
मुंबई की विकाश की अग्रगति के साथ ताल मेल न रखने वाले इस क्षेत्र के प्रति राजनैतिक एवं
प्रशाशनिक निस्पृहता सर्वजन समक्ष है , यहाँ से चुनकर जाने वाले भी कभी इस क्षेत्र का
विकाश के लिए दिल से कुछ किया हो ऐसा भी नहीं लागता ,
मुंबई से प्रसिद्धि पाने वाले कही सामाजिक संगठन अथवा समाज के जाने माने सामाजिक नेतृत्व
ने भी इस जगह की कुछ खास उद्धार कर पाए ऐसा प्रतीत नहीं होता ,
यहाँ पर कदम राखते ही चारो दिशा में एक अजीब अनदेखी भरा निराशा महसूस होता है !
आई टी की उच्च तंत्र शिक्षित श्रीम दिव्या ढोले!
ऐसी परिस्थिति में २०१४ की महाराष्ट्र विधानसभा की चुनाव लड़ने के उद्देश्य से ;
आई टी की उच्च तंत्र शिक्षित श्रीम दिव्या ढोले ने यहाँ पर कदम रखी !
चुनाव की प्रचार के दरमियाँ होने वाले जनसंपर्क से श्रीम दिव्या के साथ इस बसती व् नागरिक की
कही आत्मिक मेल् वन्धन हो गया ,
जिस वन्धन ने फिर से इनको आपनी उच्च तनखा की मोह छोरकर इसी रोजाना जीवन संग्राम
करने वालो के बिच लाके खरा कर दिया!
समाज के ऐसी निम्न आर्थिक रोजगार वाली जनता की उद्धार के लिए ;
ऐसी अन्त्योदय की संकल्प लेकर श्रीम दिव्या धोले ने “संकल्प सिद्धि ट्रस्ट ” की रचना किया !
पिछले तिन चार वर्ष से लागातार इसी संस्था के द्वारा धराबी की जनता के बीच जाकर प्रधान मंत्री
श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वच्छ भारत , आयुष्मान भारत , जनौशधि , सुकन्या योजना , अटल आवास,
अटल पेंशन योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ की लाभ धराबी वासिओ को दिलाने में इन्होने मदद कर रही है ,
धराबी स्थित , ५२ ऐ-मशीहा इस्लामपुरा सोसायटी, कष्णन मेनन मार्ग, कुंटे नगर,
कुम्भरवाडा के सामने साई हॉस्पिटल के पास, ९० फीट रोड, धाराबी से संकल्प सिद्धि ट्रस्ट’
नागरिक सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है।
संकल्प से सिद्धि -धराबी को मिला नया मित्र -श्रीम. दिव्या ढोले की ट्रस्ट ने खोली- नागरिक सेवा केंद्र!
ट्रस्ट द्वारा यहांके नागरिकों को अनेकों प्रकार की मदद!
इस ट्रस्ट द्वारा यहांके नागरिकों को अनेकों प्रकार की मदद की जाती है ,
कुछ प्रयास जैसे –
मूल निवास प्रमाण पत्र (१० साल निवास के लिए),
आवास प्रमाण पत्र (१५ साल निवास के लिए),
आय प्रमाण पत्र (तहसील से),
सीनियर सिटीजन कार्ड (वरिष्ठ नागरिक कार्ड),
आधार अद्यतन (दी गई जानकारी में बदलाव करने हेतु),
आधार स्मार्ट कार्ड,
पेन कार्ड,
पासपोर्ट,
राज-पत्र (नाम में बदलाव करने हेतु),
वोटर आईडी कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस,
आधार उघयोग (१० से कम कर्मचारी हों तो),
गुमस्ता लाइसेंस (१० से ज्यादा कर्मचारी हों तो),
आधार,
पेन कार्ड लिंक,
राशन कार्ड संबंधित जानकारी,
पुलिस प्रमाणित चरित्र प्रमाणपत्र
सहित अनेकों कार्य सामिल है ।
संकल्प से सिद्धि -धराबी को मिला नया मित्र -श्रीम. दिव्या ढोले की ट्रस्ट ने खोली- नागरिक सेवा केंद्र!
जिस किसी नागरिक को इन सभी कार्यों का लाभ लेना हो तो वह जल्द से जल्द इस पते पर संपर्क कर सकते हैं :
फोन :
०२२२४०७७८८०,
०२२२४०७७८८१,
ई-मेल :- sankalpstrust @ gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
…
#महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, संकल्प_से_सिद्धि, धराबी, दिव्या_ढोले_की_ट्रस्ट, नागरिक_सेवा_केंद्र,
संकल्प_सिद्धि_ट्रस्ट, Samvad Vikas Ki, Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka,
Bharat Ka Vikas, Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad,
Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,