राज्य जल परिषद की निर्णय-पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी-महाराष्ट्र बना पहला राज्य!

Date:

Share post:

राज्य जल परिषद की निर्णय-पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी-महाराष्ट्र बना पहला राज्य!

राज्य की पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी!

State Water Council’s decision – Approval of water pattern of five river basins – Maharashtra becomes first state!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।

राज्य जल परिषद की निर्णय-पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी-महाराष्ट्र बना पहला राज्य!

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल परिषद की बैठक में निर्णय,

नदी घाटियों का प्रारूप तैयार करने वाला महाराष्ट्र बना पहला राज्य,

राज्य की महत्वपूर्ण कृष्णा, तापी, नर्मदा, पश्चिम वाहिनी नदियां और महानदी घाटियों के

एकात्मिक राज्य जल प्रारूप को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस की अध्यक्षता में राज्य जल परिषद

की पांचवी बैठक में मंजूरी दी गई। राज्य की सभी घाटियों का एकत्रित एकात्मिक जल प्रारूप

करने का काम 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने  यह जानकारी दी।

सह्याद्रि अतिथि गृह में हुई परिषद में हुई इस बैठक को परिषद के उपाध्यक्ष तथा

जलसंपदा मंत्री गिरीष महाजन, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई आदि उपस्थित थे। राज्य में  गोदावरी,

कृष्णा, तापी, नर्मदा, पश्चिम वाहिनी नदियां और महानदी आदि छह घाटियों का अभ्यास कर

स्वतंत्र रूप से जल प्रारूप तैयार किए है। इसमें से गोदावरी के घाटी के जल प्रारूप को

30 नवंबर 2017 को अनुमति प्रदान की गई थी।

 

सभी घाटियों का एकात्मिक जल प्रारूप मंजूर!

बाकी पांच प्रारूपों का प्रस्तुतिकरण परिषद की बैठक में किया गया।

इन सभी घाटियों का एकात्मिक जल प्रारूप मंजूर होने तक सभी घाटी निहाय प्रारूप पर

अमल करने के लिए की गई इस बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। जल प्रारूप मंजूर होने से

सिंचाई प्रकल्प पूर्ण होने के लिए मदद होगी।

राज्य जल परिषद की निर्णय-पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी-महाराष्ट्र बना पहला राज्य

फडऩवीस ने कहा कि राज्य जल परिषद और जलसंपदा विभाग ने राज्य की नदी घाटियों के

प्रारूप तैयार कर ऐतिहासिक काम किया है।  नदी घाटियों का प्रारूप तैयार करने वाला

महाराष्ट्र पहला राज्य है। कृष्णा घाटी के पानी का उचित नियोजन करने और सभी शहरों को

आगामी तीन सालों में गंदे पानी का पुन:र्वापर करने की सूचना दी जाए।

 

कोंकण क्षेत्र में नदी घाटी के पानी का नियोजन!

कोंकण क्षेत्र में नदी घाटी के पानी का नियोजन करने के लिए भविष्य में

नवीनतापूर्ण पद्धति का उपयोग करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।

जल संपत्ति नियामक प्राधिकरण के  कुलकर्णी, जलसंपदा विभाग के प्रधान सचिव रा. वा. पानसे,

सचिव लाभक्षेत्र विकास अ. वा. सुर्वे, मेरी के महासंचालक आरआर पवार आदि उपस्थित थे।

राज्य जल परिषद की निर्णय-पांच नदी घाटियों के जल प्रारूप को मंजूरी-महाराष्ट्र बना पहला राज्य

प्रमुख विशेषताएं

छह घाटियों के नदियों के जल प्रारूप तैयार करने वाला महाराष्ट्र बना पहला राज्य।

एकात्मिक राज्य जल प्रारूप 17 जनवरी 2015 की पहली बैठक में प्रत्येक घाटी का प्रारूप

तैयार करने का दिया गया बढ़ावा। गोदावरी घाटी के प्रारूप को 30 नवंबर 2017 की बैठक

में मंजूरी। जल प्रारूप में कुल 19 मामलों का समावेश।

उप घाटियों की जानकारी, भूपृष्ठीय शैल स्थिति, जमीन की जानकारी, नदी घाटियों की संरचना,

भूपृष्ठ जल एवं भूजल की स्थिति, जल संपत्ति विकास आंतर घाटी पानी, सिंचाई विकास एवं

व्यवस्थापन, जलस्त्रोत का व्यवस्थापन, गंदा पानी पुनर्वापर आदि मुद्दों का प्रारूप में समावेश है।

राज्य_जल_परिषद, पांच_नदी_घाटि, जल_प्रारूप_को_मंजूरी, महाराष्ट्र_पहला_राज्य,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.