वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन- इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

Date:

Share post:

वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन– इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

Plantation became big movement – 13 crore tree plantations in Maharashtra this year!

राज्य में 13 करोड़ वृक्षारोपण मुहिम की शुरुआत! वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन : देवेंद्र फडऩवीस
समाज विकास संवाद !
मुंबई।

वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन– इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

पौधारोपण केवल प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि समूचे सृष्टि को बचाने के लिए यह एक बड़ा आंदोलन हो गया है।

उक्त वक्तव्य देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने रविवार को वन विभाग के 13 करोड़ वृक्षारोपण मुहिम की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि पौधारोपण हरित महाराष्ट्र के स्वप्न को साकार करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि भावी पीढ़ी के सामने जल, जंगल और जमीन को बचाने की बड़ी चुनैती है।

इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस दौरान सद्गुरू  जग्गी वासुदेव ने राज्य की नदियों के विकास हेतु तैयार किए प्रारूप को मुख्यमंत्री को सौंपा।

 

पौधारोपण पर आधारित लोकराज्य!

इसके साथ ही सूचना व जनसंपर्क निदेशालय के 13 करोड़ पौधारोपण पर आधारित लोकराज्य

के जुलाई महीने के विशेषांक का प्रकाशन भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य में 13 करोड़ वृक्षारोपण मुहिम की शुरुआत रविवार की सुबह

कल्याण के निकट वरप गांव में हुआ।

इस मुहिम का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस के हाथों किया गया।

वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन- इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

समारोह में वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ,

रायगड़ के पालकमंत्री रवींद्र चव्हाण,  वित्त राज्य मंत्री दीपक केसरकर, वन राज्य मंत्री राजे अम्ब्रीश्रराव आत्राम, सपना मुनगंटीवार,

सांसद कपिल पाटील, डॉ श्रीकांत ङ्क्षशदे,  विधायक संजय केलकर,  नरेंद्र पवार, निरंजन डावखरे,  किसन कथोरे, ज्योती कलानी,

जिला परिषद अध्यक्ष मंजुषा जाधव,  कल्याण डोंबिवली की महापौर विनिता राणे, सद्गुरू  जग्गी वासुदेव,  सुभाष घई, आचार्य बालकृष्ण,

विभागीय आयुक्त डॉ. जगदीश पाटील, जिलाधिकारी  डॉ. महेंद्र कल्याणकर,

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक भीमनवार आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 

छत्रपती शिवाजी महाराज वनश्री पुरस्कार का भी वितरण!

कार्यक्रम के दौरान कन्या वन समृद्धि योजना की शुरुआत भी की गई।

इस दौरान छत्रपती शिवाजी महाराज वनश्री पुरस्कार का भी वितरण हुआ।

इसके बाद मुख्यमंत्री फडऩवीस, वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उनकी पत्नी सपना मुनगंटीवार ने पौधारोपण किया।

बता दें कि वरप स्थित वन विभाग के करीब 31 हेक्टर भूखंड पर 31 जुलाई तक 22 हजार पेड़ों को लगाया जाएगा।

वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन- इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि विश्व के विकसित राष्ट्र पर्यावरण हितैषी कामों को करने में ख़ासा रूचि नहीं दिखातेहैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर चुके हैं कि विकास करो,

लेकिन पर्यावरण उन्नति के लिए।  आगे उन्होंने कहा कि यह कईयों को सपने सरीखा लगेगा,

लेकिन सुधीर मुंगटीवार के नेतृत्व में यह मुहिम समाप्त होते समय 13 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चूका होगा।

 

पौधारोपण को लेकर अब लोगों की मानसिकता में बदलाव!

मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि चार वर्षों में 50 करोड़ पौधों को राज्य में लगाना है।

इसमें आचार्य बालकृष्ण और सद्गुरू  जग्गी वासुदेव जैसे गणमान्यों का योगदान प्राप्त होता रहेगा।

उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाने तक हम नहीं रुकेंगे,

बल्कि दुसरे चरण में पौधे का जिओ टैङ्क्षगग किया जाएगा।

इससे प्रत्येक पौधों की संख्या में वृद्धि होगी।

वृक्षारोपण बना बड़ा आंदोलन- इस वर्ष महाराष्ट्र में 13 करोड़ वृक्षारोपण!

उन्होंने कहा कि पौधारोपण को लेकर अब लोगों की मानसिकता में बदलाव देखा जा रहा है।

लोग जन्मदिन और मंगल कार्यक्रमों में भी पौधारोपण करने लगे है, जो बदलाव की शुरुआत है।

वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बीते दो वर्षों में वनसंपदा को बढ़ाने में महाराष्ट्र देश में अग्रसर  रहा है।

इस मुहिम से राज्य में 273 स्क्वेअर किमी वन क्षेत्र बढ़ गया है।

इसके साथ ही 50 प्रतिशत मैंग्रोज भी बढ़े हैं। चार हजार 465 स्क्वेअर किमी बॉस के क्षेत्र बढ़े हैं।

सद्गुरू  ने नदियों के किनारे पौधारोपण का संकल्प लिया है।

यह नदियों को बचाने में मददगार साबित होगा।

वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि केवल गड्ढा कर पौधा लगाने तक ही मर्यादित नहीं रहेगा,

बल्कि नागरिक ही एक तरह से इस मुहिम का ऑडीटर होंगे।

#New_India, वृक्षारोपण, आंदोलन, महाराष्ट्र, वृक्षारोपण, 13_करोड़_वृक्षारोपण,

वृक्षारोपण_बड़ा_आंदोलन, देवेंद्र_फडऩवीस, #महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, आचार्य बालकृष्ण 

Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,

Development News, India Development News, Indian Development News,

Indian Social News, India social News, Developmental News,

Indian society News,

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Jadui Pitara- A Play-Based Learning-Teaching Material Tailored For Children Aged 3-8 Years Launched.

Jadui Pitara - A play-based learning-teaching material tailored for children Aged 3-8 Years Launched By union education minister Shri Dharmendra Pradhan.Learning - Teaching Material for Foundational Stage Jadui-Pitara has been envisaged under National Education Policy 2020 (NEP2020).Jadui Pitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages and