चौकीदार चोर है बयां पर कोर्ट से माफी मांगी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने !
Congress President Rahul Gandhi apologizes to the court on his statement “Chowkidaar Chor Hai”
अरविन्द यादव,
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
चौकीदार चोर है बयां पर कोर्ट से माफी मांगी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की राजनीती सम्पूर्ण झूठ पर हैं निर्भर !
राफेल मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से रखने पर माफी मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के जवाब पर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी लोगों के बीच में झूठ बोलते हैं।
राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल को सुनवाई है। सुनवाई से एक दिन पहले राहुल गांधी ने जवाब दिया है।
राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से रखने के लिए अपने बयान पर माफी मांगा है।
राहुल ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि –
अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की राजनीती सम्पूर्ण झूठ पर हैं निर्भर !
कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर जवाब देते हुए राहुल गांधी की ओर से कहा गया कि;
हां मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी नहीं कहा चौकीदार चोर है।
मेरी ओर से यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में दिया गया था।
राहुल ने कहा कि आगे से पब्लिक में कोई भी ऐसी बयानबाजी नहीं करूंगा।
जबतक कि कोर्ट में ऐसी बात रिकॉर्ड में न कही गई हो।
अंत में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बयानों का राजनीतिक विरोधियों द्वारा दुरुपयोग किया गया है।
राहुल गांधी के दिए सफाइनामे के बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई!
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी के दिए सफाइनामे के बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई।
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के जवाब पर निर्मला सीतारमण ने राहुल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर लगाम लगी है।
लोगों के बीच में कांग्रेस अध्यक्ष झूठ बोलते हैं और इसे दोहराना दु:ख की बात है।
सीतारमण ने कहा कि ‘मुझे खेद है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष केवल झूठ पर निर्भर है।’
बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था।
कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दस अप्रैल को नामांकन के बाद मीडिया के समक्ष राफेल सौदे को लेकर कहा था कि;
अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है।
राहुल का यह बयान जब मीडिया में आया, तो भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की,
जिस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है।
सुप्रीम कोर्ट इससे पहले राफेल मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे चुकी थी।
कोर्ट ने राफेल विमान की खरीद प्रक्रिया को सही माना था।
केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका डाली थी।
जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।
…
चौकीदार_चोर, कोर्ट_से_माफी_मांगी_कांग्रेस_अध्यक्ष, राहुल_गांधी,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से अगले दस दिनों में इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया! […]