चुनाव आयोग में पटखनी – अब क्‍या करेंगे मुलायम ?

Date:

Share post:

चुनाव आयोग में पटखनी – अब क्‍या करेंगे मुलायम?

समाज विकास संवाद!
नई दिल्‍ली।

चुनाव आयोग में पटखनी – अब क्‍या करेंगे मुलायम ?

चुनाव आयोग में पटखनी खाने के बाद अब बड़ा सवाल है कि मुलायम सिंह यादव का

अगला कदम क्‍या होगा? क्‍या वे बेटे अखिलेश यादव का नेतृत्‍व स्‍वीकार कर सपा में

संरक्षक की भूमिका के लिए तैयार  हो जाएंगे? या बेटे के खिलाफ चुनावी जंग में उतरेंगे?

अमरसिंह के विदेश चले जाने के बाद संभावना बन रही है कि मुलायम अब सरेंडर कर देंगे

और सपा के सर्वेसवा अखिलेश यादव ही होंगे। दोनों गुट मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे

तथा टिकट वितरण में अखिलेश यादव की ही चलेगी। अखिलेश सपा के पुराने खेमे को

पूरी तरह अलग-थलग कर आम जनता में यह संदेश देंगे कि सपा में आपराधिक पृष्‍ठभूमि के

लोगों की नहीं चलेगी और यदि यूपी में उनकी सरकार बनी तो साफ सुथरी सरकार होगी।

मुलायम के समक्ष अदालत जाकर चुनाव आयोग के निर्णय पर रोक लगाने का विकल्‍प भी खुला है।

हालांकि अब वक्‍त बहुत कम बचा है। एक अन्‍य संभावना यह भी है कि वे बेटे के

खिलाफ चुनाव मैदान में उतरकर उसे सबक सिखाएं।

 

सपा-कांग्रेस-रालोद में गठबंधन। 

सपा में मुलायम के परिदृश्‍य से हटते ही गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है।

सूत्रों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सपा कांग्रेस को 89 और

रालोद को 20 सीट दे सकती है। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का

मतदान 11 फरवरी को होगी, इसके लिए आज से नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू

हो गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।

चुनाव आयोग, अब क्‍या करेंगे मुलायम, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...