कोरोना कोरोंटेन सेंटर निजी सोसाइटी मे होगी आसान-सांसद गोपाल शेट्टी की सुझाव।

Date:

Share post:

कोरोना कोरोंटेन सेंटर निजी सोसाइटी मे होगी आसान-सांसद गोपाल शेट्टी की सुझाव।

समाज विकास संवाद!
मुंबई,

कोरोना कोरोंटेन सेंटर निजी सोसाइटी मे होगी आसान-सांसद गोपाल शेट्टी की सुझाव

कोरोना क़ोरांतिन सेंटर निजी सोसाइटी मे होगी आसान-

सांसद गोपाल शेट्टी ने पिछले दिनों मे मुंबई महानगर पालिका को दिये इस अनोखा सुझाव।

कोरोना महामारी का संकट भयावह है ही परंतु;

उससे अधिक मुंबई की स्थिति अस्पतालों में बेड ना मिलने की भयावह है ।

ऐसे में इसी महीने जून के आरंभ में उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने एक अनूठा उपाय ढूंढ निकाला!

मुंबई जैसे महानगर में अनेक बहुमंजिला इमारतों के परिसर के अंदर व्यायामशाला,

सम्मेलन हॉल की सुविधा उपलब्ध होती है ।

इन जगहों को कोरोना संदिग्ध अथवा कोविद 19 की चपेट में आए व्यक्ति को सर्व चिकित्सा सहित स्वस्थ होने तक की मेडिकल सुविधा से लैस

अस्पताल बनवाने का एक अत्यंत साहसी, इनोवेटिव निश्चय  सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी ने किया ।

 

कोरोना क़ोरांतिन सेंटर-6 जून को महानगरपालिका से ऐसे सेंटर की मंजूरी।

दिनांक 6 जून को महानगरपालिका से ऐसे सेंटर की मंजूरी की सर्व कानूनी कार्यवाही का पत्र भी उत्तर मुंबई की सभी इमारतों को उपलब्ध करवाया ।

और जून 6 को महावीर नगर, कांदिवली पश्चिम में पहला बहू मंजिला इमारत  विश्वदीप हाइट्स मे बेड,

डॉक्टर्स, ppe किट, सेल्फ कंटेंन शौचालय से संलग्न और सूसज्ज मेडिकल सेंटर लोकार्पण किया ।

आज बोरीवली पश्चिम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी के इस  अत्यंत महत्वपूर्ण जागरूक विचार को

ऑरा बी प्लेक्स, बोरीवली पश्चिम में साकार होते देखा गया है।

विश्व हिन्दू परिषद के  श्री रमेश शाह जी स्वयं इस इमारत में निवास करते हैं और आज, ऑरा बी प्लेक्स ,

राम नगर, एस.वी.रोड , बोरीवली पश्चिम में,

सोसायटी के चेयरमैन श्री जयंती भाई शाह व  अन्य मान्यवर पदाधिकारियों ने

सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी के मार्गदर्शन में उनके वरद हस्त से कोरोंटेन सेंटर का उद्घाटन किया।

 

गोपाल शेट्टी जी के राजनैतिक कार्यकाल का आरंभ इसी वार्ड में नगरसेवक के नाते हुआ था ।

गोपाल शेट्टी जी के राजनैतिक कार्यकाल का आरंभ इसी वार्ड में नगरसेवक के नाते हुआ था ।

आज सांसद के नाते उत्तर मुंबई प्रत्येक विधानसभा की चिंता के साथ साथ अपने उस वार्ड के

कोरोना संकट को भी उन्होंने काबू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रेम संतोष व्यक्त किया ।

समाज को स्वस्थ रखने के लिए तैयार ऐसे जागरूक सांसद के इस कदम से सामान्य जनता का मनोबल

द्विगुणित हुआ है इसमें कोई दो राय नहीं ।

आने वाले समय में उत्तर मुंबई में ऐसी अनेक इमारत सांसद गोपाल शेट्टी जी के इस कदम का अनुकरण करेंगी यह सुनिश्चित है ।

#कोरोना क़ोरांतिन सेंटर, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, समाचार,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली?