अरब सागर में भयानक तूफान ओखी का खतरा !
Danger of terrible storm in the Arabian Sea!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
अरब सागर में भयानक तूफान ओखी का खतरा!
तमिलानाडु और केरल में हाहाकार मचाकर 16 लोगों की बलि लेने वाले ओखी चक्रवात के
बादल अब अरब सागर में तैयार हो गए हैं। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये बादल
मुंबई के समुद्र तट से दक्षिण दिशा में एक हजार किलोमीटर की दूरी पर है। इन चक्रवाती
बादलों की वजह से मुंबई सहित कोकण में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि छह दिसंबर को इन बादलों की तीव्रता कम होगी और ये आगे बढ़ेंगे।
इसके परिणामस्वरूप महाराष्ट के समुद्री किनारों पर समुद्र अशांत रहेगा। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों
ने 4 और 5 दिसंबर को मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
छोटी नौका लेकर भी समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।
मुंबई सहित समुद्री किनारों पर चार दिसंबर को अंशात तथा पांच दिसंबर को बारिश हो सकती है।
पांच सितंबर को मुंबई, कोकण में तेज हवाएं चल सकती है। राज्य सरकार के
आपत्ति व्यवस्थापन विभाग ने आम लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
चक्रवाती बादलों की वजह से तापमान में वृद्घि होगी और ठंड का असर कम होगा।
भयानक_तूफान_ओखी— तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान ओखी के गुजऱने से यहां जानमाल का काफी नुकसान!
बता दें कि तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान ओखी के गुजऱने से यहां जानमाल का
काफी नुकसान हुआ है. दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज़ आंधी के चलते 16 लोगों की
मौत हो गई। इस तूफान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है।
अभी ओखी तूफान धीरे-धीरे लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है, जिसे लेकर तटीय इलाकों में
हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने बताया कि कन्याकुमारी और
तिरुनेलवेली जिलों में ओखी चक्रवात से 1200 से ज्यादा व्यक्ति प्रभावित हुए हैं जिन्हें
राहत शिविरों में रखा गया है।
…
अरब_सागर, भयानक_तूफान_ओखी, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,
Society News, News of Development, Development News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद