काश्मीर की रक्षा की लड़ाई हमारी – भारतीय काश्मीरी से कोई बैर नहीं !

Date:

Share post:

काश्मीर की रक्षा की लड़ाई हमारी – भारतीय काश्मीरी से कोई बैर नहीं !

Our fight to protect Kashmir – no hatred for Indian Kashmiri!

समाज विकास संवाद,
नयी दिल्ली ,

काश्मीर की रक्षा की लड़ाई हमारी – भारतीय काश्मीरी से कोई बैर नहीं, कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है।

काश्मीर भारत की अखंड अंग था – है – रहेगा ! भारत की लड़ाई कश्मीर की रक्षा के लिए !

भारत को या किसी भी भारतीय को किसी भी कश्मीरी से कोई बैर नहीं – विशेषता ;

उन कश्मीरीओ से तो बिलकुल नहीं जिन्होंने भारत के प्रति ,

भारत की संबिधान के प्रति अथवा भारतीय संस्कृति के प्रति आपने विश्वास कायम रखा है !

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों पर हमले की खबर पर कहा कि;

कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ,

मुद्दा यह नहीं है. इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए!

 

कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है। 

वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है,

हमें उसको साथ रखना है, अमरनाथ की यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जो ख्याल रखता है तो वो कश्मीर का बच्चा ही तो है,

अमरनाथ में लोगों को गोलियां लगी तब कश्मीर के नौजवान उनके लिए खड़े हुए उन्हें अपना खून दिया!

जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों से लोग शहीद होते हैं;

ऐसे ही कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद होते हैं;

चंद लोग अगर ऐसा करते हैं तो;   वो भारत तेरे टुकड़े का नारा लगाने वालों को

आशिर्वाद देने वालों को मजबूत करते हैं!

 

काश्मीर की रक्षा की लड़ाई हमारी-भारतीय काश्मीरी से कोई बैर नहीं!

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा पुलवामा हमले के बाद आपने देखा है कि,

कैसे एक-एक कर पाकिस्तान का हिसाब लिया जा रहा है,

हम आतंकवाद को कश्मीर की घाटी से पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने की ठानी है !

हमारी सरकार के फैसले से वहां हड़कंप मचा है.

देश में अलगाववाद को हवा देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और होती रहेगी!

उन्होंने कहा कि यह नई नीति और नई रीति वाला भारत है,

मैं देश के आक्रोश से भरी हुई जनता से आग्रह करना चाहता हूं, सेना को हमने पूरी तरह खुली छूट दे दी है!

इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है,

लेकिन हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है,

भारतीय कश्मीरि के खिलाफ नहीं.

भारत काल भी मानवता को सर्वोच्च धर्म मानता था – आज भी मानता है और काल भी मानवता की रक्षा के लिए सम्पूर्ण प्रतिबद्ध रहेगा !

SamajVikasSamvad, Kashmir, KashmirTerrorism, ModiOnKashmir, Stone Pelting,

PulwamaAttack, AttackOnKasmiries, काश्मीर_की_रक्षा, भारतीय_काश्मीरी,

 Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।