राफेल विमान मुद्दा-कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अबमानना-रक्ष्यामंत्री निर्मला सीतारमण!

Date:

Share post:

राफेल विमान मुद्दा-कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अबमानना-रक्ष्यामंत्री निर्मला सीतारमण!

Rafael plane issue – Congress disregards Supreme Court’s decision – Defense Minister Nirmala Sitharaman.

अरविन्द यादव,
समाज विकास संवाद!
मुंबई,

राफेल विमान मुद्दा-कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अबमानना-रक्ष्यामंत्री निर्मला सीतारमण!

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राफेल विमान खरीदी सौदे में निर्णय प्रक्रिया,

कीमत और भारतीय ऑफसेट पार्टनर इन तीनों मुद्दों पर सर्वोच्च न्यायालय ने

किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पर फैसला सुनाया है।

इसके बावजूद इस मामले पर कांग्रेस ने जो दुष्प्रचार करने का प्रयास किया वह विफल साबित हुआ है।

कैग को राफेल विमान की कीमत बताई जा चुकी है और इस मामले पर

संयुक्त संसदीय समिति (जे पी सी) बनाने की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अनसुना कर उन्होंने कमाल की ढिलाई दिखाई है।

वे सोमवार को दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी।

इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये उपस्थित थे।

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा में नई शक्ति का संचार हुआ है।

कांग्रेस के झूठे दुष्प्रचार के खिलाफ और राफेल के मुद्दों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए

भाजपा ने देश भर में 70 प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है।

#राफेल #विमान मुद्दा- #कांग्रेस ने किया #सुप्रीम-कोर्ट के फैसले का अबमानना- #रक्ष्यामंत्री #निर्मला-सीतारमण

कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकतरफा निर्णय लेने का आरोप गलत!

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राफले विमान की खरीदी को लेकर रक्षा मंत्रालय के समूह ने

16 माह तक सविस्तार बातचीत की और बाद में योग्य प्रक्रिया के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच करार हुआ।

ऐसे में कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकतरफा निर्णय लेने का आरोप गलत है।

कीमत को लेकर कांग्रेस भ्रमित कर रही है। कांग्रेस के वक्त का प्रस्ताव और

अभी प्रत्यक्ष दी गई कीमत की तुलना एक समान स्तर पर की जानी चाहिए।

केवल विमान और हथियार से लैस विमान की कीमत की तुलना नहीं की जा सकती।

भारतीय ऑफसेट पार्टनर के चयन को लेकर स्वतंत्र नियम है और इसके अनुसार आपूर्ति करने

वाली कंपनी ने व्यावसायिक आधार पर भारतीय पार्टनर का चुनाव किया।

इसमें सरकार की कोई भी भूमिका नहीं है। मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले ही यह नियम है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसल में यह मुद्दा स्पष्ट हो चुका है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का

फैसला आने के बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की क्या जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस मुंह छिपाने के लिए जेपीसी की मांग कर रही है।

राफेल विमान की कीमत की जानकारी महालेखापाल (कैग) को दी गई है और

वह इस विचार कर रही है।

 

मोदी सरकार ने वायु सेना के लिए आवश्यक हथियार और सामान की खरीदी की!

इसके बाद कैग की रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के पास जाएगी और

इसके बाद संसद के समक्ष रिपोर्ट पेश होगी।

सरकार की तरफ से कैग को जानकारी देने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त वायु सेना के लिए लड़ाकू विमान की खरीदी नहीं की गई।

मोदी सरकार ने वायु सेना के लिए आवश्यक हथियार और सामान की खरीदी की,

साथ ही इसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ और सभी फैसले दलालों के बिना किए गए।

इससे कांग्रेस पार्टी परेशान हो उठी और उसके पास अब सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है।

आयुर्वेद, #Home, #New_India,  #सुरक्षा,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!