कोंग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहायक राजेंद्र मिगलानी और प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर की छापा !

Date:

Share post:

कोंग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सहायक राजेंद्र मिगलानी और प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर बिभाग की छापा !

The Income Tax Department raided the house of Congress Chief Minister Kamal Nath’s personal assistant Rajendra Miglani and Praveen Kakkar!
समाज विकास संवाद,
भोपाल !

कोंग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहायक राजेंद्र मिगलानी और प्रवीण कक्कड़ के घर काले धन कांग्रेस के चुनाव में गैर कानूनी तरीके से खर्च होने वाले पैसा। आयकर की छापा, 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ

करीबि से जुड़ी ओ एस डी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित घर;  और सलाहकार

राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास सहित;  करीब 50 जगहों पर

रविवार सुबह आयकर विभाग ने  छापे मारी की।

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी हवाले के जरिए धन के लेन-देन के सिलसिले में की गई है.

अभी तक आयकर विभाग की टीम को अब तक  9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं !

और भी सौकरो रुपये की जप्ती का आशंका है !

आयकर विभाग ने यह छापेमारी इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली में की है। इस कार्रवाई में

आई टी के करीब 300 अधिकारी जुटे हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली से कक्कड़ के इंदौर के पोश इलाके

विजय नगर में स्थित घर तड़के तीन बजे पहुंची और वहां तलाशी शुरू कर दी.

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो अधिकारियों ने चुनाव के दौरान हवाले के जरिए

धन का लेन-देन किया है।

 

काले धन कांग्रेस के चुनाव में गैर कानूनी तरीके से खर्च होने वाले पैसा। 

जिन लोगों परिसरों में छापेमारी की गई है, उनमें कमलनाथ के पूर्व ओ एस डी

(ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी,

उनके साले की कंपनी के कुछ अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी की कंपनी पर कइ गई है।

अनुमान लगाया जा रहा है के ये सारे काले धन

कांग्रेस के चुनाव में गैर कानूनी तरीके से खर्च होने वाले पैसा था !

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम कमलनाथ ने इन रेड के बारे में कोई भी बयान देने से

मना कर दिया है।

#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज_तक_ताजा_खबर,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...