कोरा केंद्र को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय हस्तशिल्प संग्रहालय बनाए जाना चाहिए- सांसद गोपाल शेट्टी!
The Kora kendra should be made the Mahatma Gandhi National Handicraft Museum – MP Shri Gopal Shetty!
समाज विकास संवाद,
नई दिल्ली।
कोरा केंद्र को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय हस्तशिल्प संग्रहालय बनाए जाना चाहिए- सांसद श्री गोपाल शेट्टी!
संसद में सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरिवली के कोरा केंद्र की जमीन पर राष्ट्रीय हस्तशिल्प संग्रहालय बनाने का रखा प्रस्ताव।
मुबई स्थित बोरिवली इलाके में कोरा केंद्र को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय हस्तशिल्प स्मारक संग्रहालय बनाए जाना चाहिए ,
ये प्रस्ताव सांसद गोपाल शेट्टी ने १७ बी संसद सदन में रखा।
गोपाल शेट्टी महात्मा गांधी की १५० जयंती के उपलक्ष्य में बोल रहे थे,
उन्होंने कहा कि, बोरिवली स्थित कोरा केंद्र में जब महात्मा गांधी गए थे तब उनके प्रोत्साहन से वहां साबून,
अगरबत्ति सहित अनेक कारोबार होते थे।
परन्तु ; आज वहां कुछ भी गठन मूलक कार्य नहीं होता है।
महात्मा गांधी का मेमोरियल संग्रहालय!
मुबई स्थित बोरिवली में महात्मा गांधी का मेमोरियल संग्रहालय आज भी मौजूद है।
मैं चाहता हूं कि, कोरा केंद्र की जमीन पर महात्मा गांधी जी की नामांकित भब्य हस्तशिल्प संग्रहालय बनाया जाए।
ऐसी भब्य संग्रहालय को देखकर युवको में; विशेष रूप से;
जो कोई भी कुटीर उद्योग अथवा हस्त शिल्प के प्रति आकृष्ट हो;
ऐसे सभी व्यक्ति व् युवा समुदाय को अनुप्रेरणा मिल सके !
…
कोरा_केंद्र, महात्मा_गाँधी राष्ट्रीय_हस्तशिल्प_संग्रहालय, सांसद, गोपाल_शेट्टी,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] गोपाल शेट्टी ने देश व समाज की सुरक्षा, ग्रामीण […]