मत चूको अखिलेश- उत्तर प्रदेश में समाजबाद कायेम रखना चाहते तो!
समाज विकास संवाद!
लखनऊ।
मत चूको अखिलेश- उत्तर प्रदेश में समाजबाद कायेम रखना चाहते तो!
उत्तरप्रदेश के समाजवादी खेमे से सुलह की खबर निकलकर सामने नहीं आ पा रही है।
शनिवार को अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग में 205 विधायकों का
हलफनामा पेश कर पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोंका।
इससे लगता है कि अखिलेश गुट हर कीमत पर अपनी बात मनवाने पर अड़ा हुआ है।
इस बीच रविवार को मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश से कोई विवाद ही नहीं है तो
सुलह का सवाल ही नहीं उठता। खबर आ रही है साइकिल पर दावा ठोंकने के लिए मुलायम और
शिवपाल सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं।
उत्तर_प्रदेश— अखिलेश खेमा उनकी पार्टी से पूरी तरह विदाई चाहता है।
शनिवार को अखिलेश गुट ने बाजी मारते हुए चुनाव आयोग में 205 विधायकों के
समर्थन का हलफनामा पेश किया। रामगोपाल यादव ने दावा किया कि अखिलेश गुट की
असली समाजवादी पार्टी है। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को 9 जनवरी तक कागजात पेश
करने की मोहलत दी थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुलायम गुट हलफनामा पेश
कर सकता है।
हालांकि अभी भी सुलह के प्रयास जारी है। शनिवार को भी दिन भर सुलह के लिए
बातचीत चलती रही, लेकिन शाम तक बात नहीं बनी। सपा के विलेन माने जा रहे अमर सिंह
भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन अखिलेश खेमा उनकी पार्टी से पूरी तरह
विदाई चाहता है। जाहिर है अखिलेश अभी अच्छी स्थिति में है और उनके समर्थक भी यही चाहते हैं
” मत चूको अखिलेश”।
…
अखिलेश, उत्तर_प्रदेश, समाजबाद_कायेम, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Society News, News of Development, Development News,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद