मोदी का ट्रम्प कार्ड-पाकिस्तान को दिया मात! सलाहुद्दीन ग्लोबल आतंकवादी घोषीत.
Modi’s trump card – defeated Pakistan – Salahuddin Global terrorist declared.
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
मोदी का ट्रम्प कार्ड-पाकिस्तान मात! – सलाहुद्दीन ग्लोबल आतंकवादी घोषीत.
अमरीका के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार
अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से रु-ब-रू हुए।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने जिस तरह से मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का
भव्य स्वागत किया है, सम्मान किया है। ये सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है।
मैं इसके लिए राष्ट्रपति जी का और फस्र्ट लेडी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
भारत की विकास यात्रा भारत की आर्थिक प्रगति इन सारे विषयों पर राष्ट्रपति जी का
गहरा अध्ययन है। मुझे खुशी है कि 2014 में जब वो राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में भी नहीं थे और
तब भारत आए थे, उस समय उन्होंने मेरे बारे में पूछे जाने पर मीडिया में बड़ी उम्दा बातें कहीं थी।
मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी का व्हाइट हाउस में आना मेरे लिए
सम्मान की बात है। नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं। आपने बहुत बढिय़ा काम किया है।
आर्थिक तौर पर भारत बहुत अच्छा कर रहा है। इसके लिए मैं आपको मुबारकबाद देना चाहता हूं।
मोदी का ट्रम्प कार्ड-पाकिस्तान मात! अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘सच्चा दोस्त” बताया था।
इससे पहले अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘सच्चा दोस्त
बताया था। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए एक आलेख में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और
अमेरीका को उन्नति का इंजन बताया था।
दोनों नेताओं के बीच रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में चर्चा होने और संबंधों में
प्रगाढ़ता लाने की संभावना जताई जा रही है।
मोदी का ट्रम्प कार्ड – पाकिस्तान को दिया मात – सलाहुद्दीन ग्लोबल आतंकवादी घोषीत.
अंतर्राष्ट्रीय आंतकवादियोंÓ की सूची में सैयद सलाहुद्दीन .
इस मुलाकात से ठीक पहले अमेरीकी विदेश मंत्रालय ने कश्मीरी चरमपंथी संगठन
हिजबुल मुजाहिदीन के नेता मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन का नाम
अंतर्राष्ट्रीय आंतकवादियों की सूची में जोड़ दिया है। अमेरीकी विदेश मंत्रालय ने
सैयद सलाहुद्दीन को अमरीकी सुरक्षा और विदेश नीति के लिए खतरा बताया है।
भारत के मुताबिक सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान में रहकर कश्मीर में भारत-विरोधी
अभियान चला रहे हैं।
मोदी का ट्रम्प कार्ड-पाकिस्तान मात! ट्रंप-मोदी के बयान की पांच मुख्य बातें ‘
ट्रंप-मोदी के बयान की पांच मुख्य बातें ‘
ओबामा के कार्यकाल में अमेरीका भारत को एक ‘इंटेलिजेंस सोर्स ‘के रूप में देखता था।
उसे लगता था कि भारत उसका रक्षा सहयोगी भी बन सकता है। इसके अलावा दूसरी सबसे
महत्वपूर्ण बात ये है कि पिछले दो दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है
और अब भारत के बाजार को देख कर अमेरीका को लालच आ रहा है। पहले ऐसा नहीं था,
लेकिन क्या अमेरीका और भारत के बीच ताल्लुकात पिछले साल की तरह ही बेहतर हैं,
ये बात मुकम्मल तौर पर नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि दोनों देशों के बीच कुछ नए मुद्दे
पैदा हो गए हैं, जिनपर बात करना बहुत जरूरी हो गया है।
जहां तक पाकिस्तान के साथ रिश्तों की बात है, तो अमेरीका ये जानता है कि
भारत के इस पड़ोसी मुल्क के साथ उसे संबंध बनाए रखना जरूरी है।
इसलिए भी कि ये सुरक्षा का मामला है और अगर पाकिस्तान के साथ अमेरीकी खुफिया एजेंसियों
का तालमेल नहीं रहता है, तो अमेरीका के लिए काफी मुश्किलें आ सकती हैं।
मोदी का ट्रम्प कार्ड— सलाहुद्दीन अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी : अमेरीका
सलाहुद्दीन अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी : अमेरीका
मुस्लिम देशों पर ट्रैवेल बैन में राष्ट्रपति ट्रंप को मिली जीत
खास तौर पर अफगानिस्तान में अमेरीका की मौजूदगी के लिए ये बहुत जरूरी है कि
वो पाकिस्तान के साथ अपने ताल्लुकात बेहतर रखे। अगर ये रणनीतिक मजबूरी न होती तो
हो सकता है कि पाकिस्तान के साथ अमेरीका के संबंध काफी खराब हो जाते,
क्योंकि पाकिस्तान ऐसा मुल्क है, जहां बाकी दुनिया के मुकाबले अमेरीका विरोध की भावना
सबसे ज्यादा है।
मोदी का ट्रम्प कार्ड— ट्रंप का धर्मसंकट
भारत का मामला थोड़ा अलग है। अमेरीका भारत के साथ संबंध रखना चाहता है,
लेकिन भारत की तरफ से कुछ बाधाएं हैं। एक तो भारत खुद को सुपर पॉवर और
एक प्राचीन सभ्यता समझता है, जबकि अमेरीका उसे ऐसा नहीं देखता, उसकी नजर में
भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था और एक लोकतंत्र है। दूसरी ओर भारत उन देशों से
बेहतर संबंध बनाए रखना चाहता है, जिनकी अमेरीका के साथ प्रतिद्वंद्विता है जैसे, ईरान,
रूस और चीन।
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत के साथ अमेरीका का व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है,
जो कि हर महीने लगभग 40 अरब डॉलर के आस-पास तक हो गया है।
डोनॉल्ड ट्रंप प्रशासन के सामने ये एक बड़ी समस्या पेश आ रही है।
मोदी का ट्रम्प कार्ड-पाकिस्तान मात!
व्यापार नहीं तो कुछ नहीं
चूंकि भारत और अमेरीका के बीच मजबूत संबंध का मुख्य पहलू व्यापार है और अगर
भारत के साथ अमेरीका को व्यापारिक फायदा नहीं हुआ तो ट्रंप का रुझान भारत से हट भी
सकता है। मसलन अगर भारत की ओर से अमेरीकी लड़ाकू विमान नहीं खरीदे गए,
अमेरीका को निवेश न मिले और एच1बी वीजा का मामला सही तरीके से नहीं सुलझा तो ट्रंप चीन,
रूस और मध्यपूर्व की ओर अधिक ध्यान देना शुरू करें देंगे। अभी सऊदी अरब के एक ही
ट्रंप दौरे में अमेरीका को 400 अरब डॉलर का फायदा हो गया, जबकि मोदी के साथ
एक मुलाकात से अमेरीका को क्या फायदा हुआ, सिर्फ दो अरब डॉलर के ड्रोन बिके।
…
मोदी का ट्रम्प कार्ड, पाकिस्तान को दिया मात, सलाहुद्दीन ग्लोबल आतंकवादी, #समाज_विकास_संवाद,
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद