पांच राज्य की विधानसभा चुनाव: भाजपा की पहली लिस्ट जारी!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
पांच राज्य की विधानसभा चुनाव: भाजपा की पहली लिस्ट जारी !
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में पंजाब से 17 गोवा से 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई।
अमृतसर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने राजेंद्र मोहन चीना को
उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावाअमृतसर संसदीय सीटके लिए भी
प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
पंजाब: पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों में से भाजपा 23 सीटों पर अपने
उम्मीदवार उतारेगी। बाकी बची सीटों पर शिरोमणी अकाली दल अपने प्रत्याशी उतारेगी।
गुरुवार को भाजपा ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
गोवा: गोवा राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।
पहली सूची में 29 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं। कुछ सीटें सहयोगी दलों के लिए
छोड़ी जा सकती है।
अमृतसर संसदीय क्षेत्र: इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने राजेंद्र मोहन चीना को
टिकट दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की वजह से यह सीट खाली हुई है।
वर्ष 2014 के चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां से अरुण जेटली को हराया था।
…
पांच राज्य की, विधानसभा चुनाव, पहली लिस्ट जारी, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas, […]