पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर सकते बगावत !

Date:

Share post:

पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर सकते बगावत ?

समाज विकास संवाद!
लखनऊ।

पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर सकते बगावत !

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा बुधवार को 325 उम्‍मीदवारों की सूची जारी करने के बाद

सपा कुनबे में दंगल होने के आसार बन रहे हैं। मुलायम की इस सूची में सीएम अखिलेश यादव

के कई समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं।

जाहिर तौर पर इससे अखिलेश नाराज होंगे, हालांकि उनका कहना है कि वे पार्टी के

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष से कहेंगे कि जिन लोगों ने अच्‍छा काम किया है और जो चुनाव जीत सकते हैं,

उन्‍हें टिकट दिया जाए। अखिलेश ने यह माना कि जारी की गई सूची में कुछ लोगों के नाम नहीं है।

मुलायम सिंह ने यह सूची उस वक्‍त जारी कि जब अखिलेश बुदेलखंड के दौरे पर थे!

सभी की निगाहें अखिलेश यादव के अगले कदम पर होगी। क्‍या वे बगावत कर नई पार्टी बनाएंगे?

या अपने समर्थकों को टिकट दिला पाने में कामयाब होंगे। बुधवार को जारी सूची में

अखिलेश समर्थक पवन पांडेय, अरविंद सिंह गोप और रामगोविंद चौधरी के नाम काट दिए गए हैं,

जबकि अखिलेश को अतीक अहमद, गायत्री प्रजापति, नारद राय के नाम पर एतराज था,

उन्‍हें टिकट दे दिए गए हैं।

 

पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव कर सकते बगावत!

यदि अखिलेश यादव बगावत कर नई पार्टी बनाते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस उठा सकती है।

बुधवार को भी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल

से गठबंधन नहीं करेगी, जबकि अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के इच्‍छुक हैं।

ऐसे में यदि अखिलेश बगावत कर नई पार्टी बना लेते हैं तो उससे कांग्रेस के गठबंधन में

आसानी होगी। कांग्रेस अपने लिए 80 से 100 सीटें चाहती हैं।

Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,

Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,

Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,

Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,

Society News, News of Development, Development News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...