पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर सकते बगावत ?
समाज विकास संवाद!
लखनऊ।
पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर सकते बगावत !
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा बुधवार को 325 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद
सपा कुनबे में दंगल होने के आसार बन रहे हैं। मुलायम की इस सूची में सीएम अखिलेश यादव
के कई समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं।
जाहिर तौर पर इससे अखिलेश नाराज होंगे, हालांकि उनका कहना है कि वे पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहेंगे कि जिन लोगों ने अच्छा काम किया है और जो चुनाव जीत सकते हैं,
उन्हें टिकट दिया जाए। अखिलेश ने यह माना कि जारी की गई सूची में कुछ लोगों के नाम नहीं है।
मुलायम सिंह ने यह सूची उस वक्त जारी कि जब अखिलेश बुदेलखंड के दौरे पर थे!
सभी की निगाहें अखिलेश यादव के अगले कदम पर होगी। क्या वे बगावत कर नई पार्टी बनाएंगे?
या अपने समर्थकों को टिकट दिला पाने में कामयाब होंगे। बुधवार को जारी सूची में
अखिलेश समर्थक पवन पांडेय, अरविंद सिंह गोप और रामगोविंद चौधरी के नाम काट दिए गए हैं,
जबकि अखिलेश को अतीक अहमद, गायत्री प्रजापति, नारद राय के नाम पर एतराज था,
उन्हें टिकट दे दिए गए हैं।
पिता मुलायम सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव कर सकते बगावत!
यदि अखिलेश यादव बगावत कर नई पार्टी बनाते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस उठा सकती है।
बुधवार को भी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल
से गठबंधन नहीं करेगी, जबकि अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं।
ऐसे में यदि अखिलेश बगावत कर नई पार्टी बना लेते हैं तो उससे कांग्रेस के गठबंधन में
आसानी होगी। कांग्रेस अपने लिए 80 से 100 सीटें चाहती हैं।
…
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] चुनाव आयोग में पटखनी – अब क्या करेंगे मुलायम? […]