“सिंगल यूज़ प्लास्टिक” पर आयोजित राष्ट्रीय परिषद् संपन्न हुआ रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में!

Date:

Share post:

“सिंगल यूज़ प्लास्टिक” पर आयोजित राष्ट्रीय परिषद् संपन्न हुआ रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में!

National Council on “Single Use Plastic” concluded in Rambhau Mhalgi Prabodhini!

समाज विकास संवाद!

मुंबई,

“सिंगल यूज़ प्लास्टिक” पर आयोजित राष्ट्रीय परिषद् संपन्न हुआ रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में!

रामभाऊ महलगि प्रबोधिनि द्वारा “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के विषय पर जन जागरण के लिए आयोजित राष्ट्रीय परिषद का समापन सुचारू रूप से संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह होशियारी जी,

राज्यसभा सदस्य व प्रबोधिनि के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे जी , हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी जी ,

प्रबोधिनि की ट्रस्टी श्रीमती रेखा महाजन जी व प्रबोधिनि के प्रबंध निदेशक रविंद्र साठे जी उपस्थित रहे।

इस परिषद् के प्रमुख अतिथी महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोशियारी जी ने व्यासपीठ को संबोधित करते हुए

अपने वक्तव्य में कहा कि प्लास्टिक की व्यवहार ना करने के विषय पर समाधान बताना आसान हैं किंतु इसको व्यवहार में लाना मुश्किल हैं।

प्लास्टिक हमारी दिनचर्या में शामिल हो चुका हैं, आसानी से इसको हटाना आसान नहीं हैं।

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी हैं, यह समय की आवश्यकता हैं की प्लास्टिक के स्थान पर उपयोग किया जा सकने वाले नई वस्तुओं को आविष्कार किया जाए।

जनजागरण और सही तरह से कूड़े के प्रबंधन से हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत के लक्ष्य को पा सकते हैं।

प्रबोधिनी के प्रमुख कर्णधार व् भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री विनय सहश्रबुद्धे!

प्रबोधिनी के प्रमुख कर्णधार व् भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री विनय सहश्रबुद्धे ने  परिषद को सम्बोधित करते हुए

बताया की पूर्व  रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडेज़ जी ने कहा कि भारत में पर्यावरण भारत में विलासिता हैं।

इसपर चर्चा अनेको बार हुई हैं किंतु कोई ठोस कार्य करने से हम बचते हैं।

अच्छे परिणामों के लिए हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं।

श्री साठे जी के नेतृत्व में एक कार्यदल का गठन किया गया हैं जो एक माह के समय में प्लास्टिक के उपयोग सम्बन्धी आचार  संहिता सबके समक्ष रखने का कार्य करेगा।

श्री साठे ने बताया की २००७ से अनेक विषयों पर परिषदों का आयोजन करवा रही हैं, वर्ष २०१४ से जब देश मे नेतृत्व परिवर्तन हुआ

और देश की दिशा बदली, जब जब माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाल क़िले की प्राचीर से ज्वलंत मुद्दों को उठाया,

प्रबोधिनि ने उनपर विचार मंथन हेतु परिषद का आयोजन करा।

हीरानंदानी जी ने अपने वक्तव्य में प्लास्टिक के अनेक फ़ायदे भी हैं, जिनका ध्यान रखा जाना चाहिए।

प्लास्टिक के दुरुपयोग पर रोक लगाना आवश्यक हैं । नवाचार के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु जो प्रयास होंगे,

उन्मे उनका समूह हरसंभव सहयोग देगा।

परिषद में १६ राज्यों से २०३ प्रतिभागियों ने भाग लिया!

इस परिषद में १६ राज्यों से २०३ प्रतिभागियों ने भाग लिया।

परिषद में विभिन्न उद्योगों के महानुभावों ने प्लास्टिक की ज़रूरत को लेकर अपने विचार रखे।

साथ ही पर्यावरण प्रेमियों द्वारा प्लास्टिक से हो रहे नुक़सान को विस्तार से सबके समक्ष रखा।

बड़े विस्तार से परिषद में किस प्रकार से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की समस्या को कम किया जाए,

इस विषय पर विचार मंथन हुआ। मुख्य रूप से परिषद में एकमत से प्लास्टिक की उपयोगिता पर सर्वसम्मिति बनी,

प्लास्टिक का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना इस समस्या का सबसे ठोस समाधान हैं।

परिषद में कई स्टार्ट अप उद्योगों ने प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल किए जा सकने वाले अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।

प्लास्टिक से बनाई गयी टी शर्ट सबके आकर्षण का केंद्र रही। प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी में

विभिन्न माध्यमों से प्लास्टिक के नुक़सान बड़ी सटीकता के साथ दिखाए गए।

आइ प्लेज वॉल के माध्यम से परिषद में आए समस्त प्रतिभागीयो ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का प्रण लिया।

प्रबोधिनि हर वर्ष समाज के ज्वलंत मुद्दों पर परिषद के माध्यम से सार्थक सुझाव देने का कार्य करती रही हैं।

आगे भी ये प्रयास नवाचार के साथ जारी रहेंगे।

#समाज_विकास_संवाद ,#समाज_का_विकास, #प्लास्टिक_बर्जन, सिंगल यूज़ प्लास्टिक”, 

राष्ट्रीय परिषद्,  रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी, विनय सहस्त्रबुद्धे,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

Amazon Prime News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Jadui Pitara- A Play-Based Learning-Teaching Material Tailored For Children Aged 3-8 Years Launched.

Jadui Pitara - A play-based learning-teaching material tailored for children Aged 3-8 Years Launched By union education minister Shri Dharmendra Pradhan.Learning - Teaching Material for Foundational Stage Jadui-Pitara has been envisaged under National Education Policy 2020 (NEP2020).Jadui Pitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages and