उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में धमासान, चुनाव चिन्ह साइकिल सवारी पर तकरार !
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में धमासान , चुनाव चिन्ह साइकिल सवारी पर तकरार !
दो खेमों में बंटी समाजवार्दी पार्टी में अब पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर कब्जा जमाने की
होड़ मची है। सोमवार को मुलायम ने दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचकर
साइकिल पर दावा ठोंका तो मंगलवार को अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव ने भी
चुनाव आयोग पहुंचकर अपना दम दिखाया।
रामगोपाल यादव ने साफ कहा कि अब समझौते के कोई आसार नहीं है।
अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
#उत्तर_प्रदेश में #समाजवादी_पार्टी में धमासान , #चुनाव_चिन्ह साइकिल सवारी पर तकरार !
हम ही असली समाजवादी: रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे साथ पार्टी के तकरीबन
90 फीसद विधायक हैं, ऐसे में हम ही असली समाजवादी पार्टी हैं।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी! मुलायम सिंह नरम पड़ते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं
मेल मिलाप की कोशिश जारी: मुलायम और अखिलेश खेमे में सुलह की कोशिश जारी हैं,
लेकिन बात आगे बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है। सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह
नरम पड़ते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं और टिकट बांटने का काम भी
अखिलेश को सौंपा जा सकता है। अखिलेश विरोधी शिवपाल यादव को राष्ट्रीय राजनीति में
उतारा जा सकता है, लेकिन सपा के झगड़े के ”विलेन” माने जा रहे अमर सिंह का क्या होगा?
यह पता नहीं चल पाया है।
मंगलवार को सुलह की कोशिश में लगे आजम खान को सफलता नहीं मिल पाई थी,
लेकिन उनके हौंसले अभी टूटे नहीं हैं। आजम ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी
होगी कि सुलह के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।
…
#उत्तर_प्रदेश में #समाजवादी_पार्टी में धमासान , #चुनाव_चिन्ह साइकिल सवारी पर तकरार !
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद