वर्ल्ड कप में भारत– शिखर धवन के बाद विजय शंकर को भी लगी चोट, मयंक को मौका!
India in World Cup – After Shikhar Dhawan, Vijay Shankar also gets hurt, Mayank gets a chance!
समाज विकास संवाद !
मुंबई ,
वर्ल्ड कप में भारत– शिखर धवन के बाद विजय शंकर को भी लगी चोट, मयंक को मौका!
वर्ल्ड कप २०१९ में भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर को लगी चोट ,
जिसके के चलते वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर होना परा ।
मयंक अग्रवाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया।
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज है मयंक ।
मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके है ,
दोनों टेस्ट में उन्हों दो अर्धशतक भी लगाये है !
परन्तु, एक दिवसीय मैच में उन्हें वर्ल्ड कप में ही पेहल मौका मिलने वाला होगा !
विजय शंकर को इंग्लॅण्ड मैच के पहले से ही पैर की एरी में चोट!
भारतीय दल के चार नंबर के बल्लेबाज रहे विजय शंकर को इंग्लॅण्ड मैच के पहले से पैर की एरी में चोट लग चूका था!
प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुम्रह की तेज़ गेंद को सँभालते हुए शंकर को ये चोट लगी थी !
बी सी सी आई ने बताया कि विजय शंकर को बाएं पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है।
जिसे ठीक होने में तीन हफ्तों का समय लग सकता है ।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर माँगा
इंग्लॅण्ड मैच में शिखर धवन के जगह की जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था!
ऑस्ट्रेलिया के बिरुद्ध खेलते समय धवन को पैर में चोट लगने से उन्हें इंग्लॅण्ड के खिलाफ टीम में सामिल नहीं किया गया था !
अंत में ये देखने का विषय होगा की, वर्ल्ड कप एक अच्छे शुरुआत के बाद इस तरह चोट की समस्या से भारतीय दल कैसे आपने आप को संभल ते है,
करोरो भारतीय क्रिकेट प्रेमी की शुभेच्छा भारतीय दल का मनोवल बढाने में कारगर होगा !
समाज विकास संवाद की और से भारतीय दल को आत्मिक शुभेच्छा !
…
#तरुनोदय, वर्ल्ड_कप, भारत, शिखर_धवन, विजय_शंकर, मयंक_को_मौका,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, आयुर्वेद संवाद, समाज विकास संवाद
[…] के खिलाफ खेले गए दूसरे #टेस्ट में #भारत की शानदार जीत इस टेस्ट मैच […]