अब आप आधार कार्ड में नाम, पत्ता अथवा संपर्क नंबर बदल सकते है घर बैठे – जानिए कैसे।

Date:

Share post:

अब आप आधार कार्ड में नाम, पत्ता अथवा संपर्क नंबर बदल सकते है घर बैठे – जानिए कैसे। 

Now you can change the name adress or contact number in the Aadhaar card sitting at home – know how.
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

अब आप आधार कार्ड में नाम, पत्ता अथवा संपर्क नंबर बदल सकते है घर बैठे, कैसे सुधारना है आधार, अब आप घर बैठे ही बदल / सुधार सकते है आपके 12 अंक वाली आधार कार्ड में दर्ज नाम, पत्ता अथवा मोबाइल व् संपर्क नंबर !

आजकाल ईस 12 अंक वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड अत्यंत महत्वपूर्ण हो चूका है !

इसी एक कार्ड से जुर गया केंद्र व् राज्य सरकारों की अनेक लाभकारी व् जनमुखी योजना !

बिशेषता नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के तुरंत बाद ही इस कार्ड का महत्व और बढ़ चूका है,

लेकिन ; आधार कार्ड के धारको के लिए अनेक कठिनाई आते रहते है ,

जिसकी मूल कारन पिछले सरकार द्वारा

आधार पंजीकरण के समय लिया गया कुछ गलत तांत्रिक व् यांत्रिक निति व् व्यवस्था !

जिसके चलते आधार कार्ड धारको को अनेक असुविधा का आज तक सामना करना पर रहा है !

जिसमे गलत नाम व् पत्ता से लेकर बायो मीट्रिक जानकारिय एवं गलत संपर्क नंबर तक सामिल है !

इन सभी असुविधा को मद्दे नज़र राखते हुए आधार नियोजन संस्था ने ऑनलाइन दुरुस्ती का

सुविधा नागरिको को दिया है! जिसके उपयोगिता से अब आप घर बैठे ही कंप्यूटर द्वारा

ऑनलाइन इन छोटी छोटी गलतियो को सुधार सकते है!

 

 

 

देखिये आप को कैसे सुधारना है आधार कार्ड में दर्ज सभी गलत तथ्य!

निचे दर्शाए गए चित्र द्वारा देखिये आप को कैसे सुधारना है आधार कार्ड में दर्ज सभी गलत तथ्य !

ये है कुछ साधारण स्टेप –

  •  आप पहले आधार कार्ड के नियोजन संस्था UIDAI ओपन करे इस लिंक पर  –

 

uidai. gov. in Click on ‘Aadhaar update request (online)’.

 

 

अब आप आधार कार्ड में नाम, पत्ता अथवा संपर्क नंबर बदल सकते है घर बैठे – जानिए कैसे।
अब आप आधार कार्ड में नाम, पत्ता अथवा संपर्क नंबर बदल सकते है घर बैठे – जानिए कैसे।

 

 

 

 

 

 

 

  •  ये लिंक ऐसे दिखेगा जिसमे सामने दी गयी सूचि दिख जाएगा !

 

STEP 1: Log in with Aadhaar,

 

then STEP 2: Address Update Request

 

then after STEP 3: Upload Documents, and

 

finally STEP 4: Select BPO Service Provider and submit the request. Click on ‘Proceed’.

 

 

  •  अब आपके आधार नो. डालिए, स्क्रीन पर दिखाया गया कोड टाइप करे एवं सबमिट करे !

 

 

कैसे सुधारना है आधार
कैसे सुधारना है आधार

 

 

 

 

 

 

 

  •  अब आपके पंजीकृत मोबाइल नो. पर दिया गया ओ टी पि ( OTP ) डालिए, आगले पेज पर पत्ता सेलेक्ट करे !

 

 

आधार कार्ड में नाम बदल सकते घर बैठे
आधार कार्ड में नाम बदल सकते घर बैठे

 

 

 

 

 

 

 

  •  Input the address details that you want to update on the next page.

 

 

आधार कार्ड में पत्ता बदल सकते
आधार कार्ड में पत्ता बदल सकते

 

 

 

 

 

 

  •  अब इसमें दिए गए सारे जानकारिया देखे एवं ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पैन कार्ड व् वोटर कार्ड जैसे तथ्य अपडेट करे व् सबमिट करे !

 

 

आधार कार्ड में नाम पत्ता बदल
आधार कार्ड में नाम पत्ता बदल

 

 

 

 

 

 

 

  • सबमिशन के बाद आपको एक  URN अथवा  Update Request Number दिया जायेगा, जिसके द्वारा आप इन सभी अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते है या ट्रैक कर सकते है !

 

 

आधार कार्ड में नाम बदल
आधार कार्ड में नाम बदल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ऐसे आपके द्वारा सबमिट किया गया सभी जानकारी आधार केंद्र में न जाते हुए भी दुरुस्त अथवा सुधार किया जा सकता है !

 #समाज_का_विकास, आधार_कार्ड, नाम, पत्ता, संपर्क_नंबर,

Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,

India social News, Developmental News, Indian society News,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

3 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!

गंगा जल पवित्र कियूं है ? गंगा जल की एक्स फैक्टर क्या है ? गंगा जल की विशेषताए क्या है ?

कैसे बनते है गंगा जल की रोग प्रतिरोधक क्षमता ? सनातन धर्म अनुसार गंगा जल पवित्र कियूं है ? वैज्ञानिकों के दृष्टि से गंगा जल की विशेषताए क्या है ? गंगा जल की एक्स फैक्टर क्या है ? वैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि गंगा में एक एक्स फैक्टर (बैक्टीरियोफेज नामक वायरस गंगा के बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है) काम करता है,जो प्रदूषकों को नष्ट करने में सक्षम है (बेशक, प्राकृतिक, रासायनिक प्रदूषक वायरस को खत्म नहीं कर सकते)।

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं।