चश्मे में लगे कैमरे से डॉक्टर ने बनाया ऑपरेशन का वीडियो!
The doctor made a video of the operation with the camera in the glasses!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
चश्मे में लगे कैमरे से डॉक्टर ने बनाया ऑपरेशन का वीडियो, चश्मे में लगे कैमरे से डॉक्टर शफ़ी अहमद मेडिकल सर्जरी।
लंदन के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन करते वक्त मरीज़ की वीडियो बनाया और उसे
वीडियो साइट ‘यू-ट्यूब’ पर जारी कर दिया. डॉक्टर का मानना है कि मेडिकल के छात्रों को
इस वीडियो से ऑपरेशन की प्रक्रिया समझने में मदद मिलेगी.
लंदन स्थित डॉक्टर शफ़ी अहमद मेडिकल सर्जरी के प्रोफेसर हैं और
ख़ुद को ग्लोबल सर्जिकल ट्रेनर मानते हैं.
बुधवार को लंदन के एक अस्पताल में उन्होंने हर्निया का ऑपरेशन किया.
इस दौरान चश्मे में लगे कैमरे की मदद से डॉक्टर शफ़ी ऑपरेशन को रिकॉर्ड करते रहे.
बाद में इस वीडियो को स्नैपचैट और यू-ट्यूब साइट पर डाला गया,
जिसे करीब 26,000 लोग अब तक देख चुके हैं.
यह वीडियो मेडिकल के छात्रों को सर्जरी की समझ बढ़ाने में मदद करेगा!
ऑपरेशन के बाद शफ़ी ने बताया, “मरीज़ ने अपनी पहचान गुप्त रखने को कहा था
जिसका हमने पूरा ख़्याल रखा है. उनका ऑपरेशन सफल रहा है. यह वीडियो मेडिकल के
छात्रों को सर्जरी की समझ बढ़ाने में मदद करेगा.”
शफ़ी ने बताया कि कई देशों में उनके छात्र मौजूद हैं जिनके लिए पहले भी वो ऐसे प्रयोग
करते रहे हैं.
अप्रैल, 2016 में उन्होंने ऑपरेशन के दौरान थियेटर की एक 360 डिग्री वीडियो जारी की थी
जिसे करीब 180 देशों में देखा गया था.
वीडियो में शफ़ी ऑपरेशन के दौरान स्वच्छता का भी ख़ास ख़्याल रखने की बात कहते हैं.
(बी बी सी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
…
सौजन्य – बी.बी.सी. Indian Social News,
India social News, Developmental News, Indian society News,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद