मुंबई की वकील ने लांच किया तलाक के लिए ऐप, मिलेंगी सारी कानूनी जानकारियां।
Mumbai’s lawyer launches app for divorce will get all legal information.
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
मुंबई की वकील ने लांच किया तलाक के लिए ऐप, मिलेंगी सारी कानूनी जानकारियां,
मुंबई की एक तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने खास ऐप तैयार किया है।
इस ऐप के जरिए तलाक से संबंधित किसी भी जानकारी को आसानी से हासिल किया जा सकेगा।
ये ऐप ऐसे लोगों के लिए बड़े काम की चीज है जो अपने जीवनसाथी से तलाक लेना चाहते हैं,
लेकिन उन्हें कानूनी मामले की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे लोग इस ऐप के जरिए तलाक से
संबंधित पूरी जानकारी पा सकेंगे।
तलाक के लिए ऐप— 15 वकीलों की टीम रहेगी कनेक्ट।
मुंबई की जानी-मानी वकील वंदना शाह के द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप का नाम ‘डिवॉर्सकार्ट’ है।
लॉन्चिंग के दौरान वंदना ने बताया कि इस ऐप से 15 वकीलों की एक टीम जुड़ी है जो 24 घंटे
आपकी मदद के लिए मौजूद रहेगी। तलाक से संबंधित सभी कानूनी जानकारी इस ऐप के
जरिए लोगों को मिल सकेगी।
तलाक के लिए ऐप— ऐसे काम करेगा ये ऐप
वंदना ने बताया है कि फोन कॉल या चैट के जरिए तलाक से जुड़ी किसी भी
कानूनी दुविधा का समाधान इस ऐप के जरिए आपको मिल जाएगा। इतना ही नहीं,
इमोशनल काउंसलिंग के लिए भी इस ऐप पर सपॉर्ट ग्रुप्स मौजूद हैं। इस ऐप पर सिर्फ
महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी तलाक संबंधित दुविधा का समाधान पा सकते हैं।
तलाक के लिए ऐप – आम आदमी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ये मोबाइल ऐप।
वंदना शाह ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप की शुरूआत की है।
ये ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को लॉन्च करने का
मकसद यही है कि जब भी कोई आदमी अपनी पत्नी से तलाक की मांग करेगा तो
पहले उसे अपने अधिकार जानने होंगे और उसके बाद ही उसे तलाक की अनुमित दी जाएगी।
जानकारी को रखा जाएगा गोपनीय
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसके जरिए कहीं आपकी गोपनियता को तो कोई खतरा
नहीं तो इस बात से आप बेफिक्र रहें, क्योंकि ऐप में यूजर्स की निजी जानकारी को गोपनीय
रखा जाएगा और उनका डाटा किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं,
यूजर्स को अदालत की कार्यवाही के बारे में सूचित किया जाएगा।
2001 में वंदना को निकाला गया था घर से
आपको बता दें कि इस ऐप को लॉन्च करने वालीं वंदना शाह खुद तलाक का दंश झेल चुकी हैं।
साल 2001 में वंदना के पति ने उन्हें घर से निकाल दिया था। उन्हें बिल्कुल अंदाजा
नहीं था कि उनके तलाक में 10 साल लग जाएंगे। कानूनी जानकारी न होने के चलते
उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई के लिए
अपना ऐडमिशन करवाया और आज वह मुंबई की जानी-मानी डिवॉर्स लॉयर है।
…
मुंबई की वकील, तलाक के लिए ऐप, कानूनी जानकारियां, #समाज_विकास_संवाद,
India Development News, Indian Development News, Indian Social News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद