बड़े काम का भीम -आधार कार्ड से जुड़े कैशलेस पेमेंट ऐप भीम (भारत इंटनरफेस फॉर मनी)!
Bade Kaam Bhim – Aadhar card linked cashless payment app Bhim (Bharat Interface for Money).
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
बड़े काम का भीम -आधार कार्ड से जुड़े कैशलेस पेमेंट ऐप भीम (भारत इंटनरफेस फॉर मनी), नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,
देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दिसंबर माह में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए
आधार कार्ड से जुड़े कैशलेस पेमेंट ऐप भीम (भारत इंटनरफेस फॉर मनी) को लांच किया था।
इस ऐप को लांच करते समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि संविधान निर्माता बाबा साहेब
भीमराव अंबेडकर के विचारों से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी, इसलिए उन्हीं के नाम
पर इस ऐप का नाम ‘भीम’ रखा गया है। दिसंबर माह में लांच इस ऐप को अभी तक
करोड़ों लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं। भीम एप की सबसे बड़ी खासियत यह है
कि इसके लिए मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं है। यानी अगर आपके पास
बेसिक मोबाइल फोन भी है तो आप इसका इस्तेमाल कर ई पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आप भीम ऐप का प्रयोग करेंगे तो आपको ई पेमेंट के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत
नहीं होगी। इस ऐप के जरिए हर तरह के ई पेमेंट कर सकेंगे। जैसे आप इस ऐप के जरिए
किराना की दुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस,
मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे।
भीम ऐप की सबसे बड़ी खूबी – इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं!
भीम ऐप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है।
यानी अगर आपके पास बेसिक मोबाइल फोन है तो भी आप इस ऐप की मदद से ई पमेंट
कर सकेंगे। भीम ऐप में आपका अंगूठा ही पासवर्ड का काम करेगा। यानी इस ऐप का
उपयोग करने में पासवर्ड लीक होने की भी झंझट नहीं है। अगर आपके मोबाइल में भीम ऐप
होगा तो आपको ई पमेंट के लिए कोई दूसरा ऐप डाऊनलोड नहीं करना होगा।
यानी इससे आप अपने मोबाइल में स्पेस भी बचा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी बताया कि भीम राव अंबेडकर की जयंती पर डिजिटल पेमेंट का
मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा।
बड़े काम का ये भीम एक ऐसा पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से यूपीआई
यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए तेजी से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
यह ऐप लांच होने के 48 घंटे के साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला
ऐप बन गया था। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप फ्री कैटेगरी में लिस्टेड है। वर्तमान में भीम ऐप
सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। आगे इसे एप्पल डिवासेस के लिए भी लांच किया जाएगा।
भीम ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया!
इस भीम ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है।
भीम ऐप से भुगतान करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं भरना पड़ता। हालांकि बैंक
अपने यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांसफर फीस के चार्जेस ले सकता है। भीम ऐप इस्तेमाल
करने के लिए आपके बैंक अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेडेट होना जरूरी नहीं है।
हालांकि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर होना चाहिए।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होता है।
इसके बाद ऐप आपसे भीम पिन मांगेगा। इसके बाद आपको उस बैंक का विकल्प चुनना होगा,
जिसमें आपका अकाउंट है और ऐप अपने आप बैंक अकाउंट की डिटेल्स ले लेगा।
पैसे भेजने के लिए आपको उस शख्स का मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसको आप पैसे
भेजना चाहते हैं। अगर रिसीव करने वाले शख्स का नंबर भीम या यूपीए पेमेंट पर है तो
आप सीधे पैसे भेज सकते हैं। अगर उसका नंबर भीम या यूपीआई पर नहीं है तो आप
बैंक अकाउंट नबर और आईएफएससी कोड के जरिए पैसे भेज सकते हैं।
भीम ऐप सिर्फ एक ही अकाउंट से लिंक होता है।
ऐप के जरिए एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए की ही ट्रांजेक्शन की जा सकती है।
वहीं, 24 घंटे में यह लिमिट 20 हजार रुपए है। ऐप के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने के
अलावा आप बैंक बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। ग्राहक अपने
भुगतान का पता करने के लिए क्यू आर कोड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
व्यापारी दिखाने के लिए इसे प्रिंट भी कर सकते हैं। वर्तमान में भीम ऐप सिर्फ एक ही
अकाउंट से लिंक होता है। जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप अपनी पसंद के
बैंक अकाउंट को डिफॉल्ट अकाउंट के रूप में सेट कर सकते हैं। अगर आप दूसरे बैंक
अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेन मैन्यू में जाना होगा और
अपने बैंक अकाउंट को डिफॉल्ट अकाउंट के रूप में चुन सकते हैं। जो भी पैसे मोबाइल नंबर
या पेमेंट एड्रेस से भेजे जा रहे हैं वो सीधे आपके डिफॉल्ट अकाउंट में आ जाएंगे।
अपने मोबाइल में डाउनलोड करें भीम ऐप!
अपने मोबाइल में डाउनलोड करें भीम ऐप
ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें। ऐप को ओपन करके अपने बैंक से
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं।
कैसे करे इस्तेमाल
ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें यहां आपको सेंड, रिक्वेस्ट, स्कैन और पे के
विकल्प दिखाई देंगे। सैंड पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है, उसका रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर डालें व वेरीफाई करें। अगली स्लाइड में एमाउंट और रिमार्क डालें व पे पर
क्लिक करें। इसके बाद यूपीआई पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और
यूपीआई पिनकोड जनरेट करें। इंटरनेट नहीं होने पर फोन से
यूएसएसडी कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है।
…
भीम, आधार कार्ड, कैशलेस पेमेंट ऐप भीम, (भारत इंटनरफेस फॉर मनी), #समाज_विकास_संवाद,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
#समाज_का_विकास, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] बात को बढ़ावा देने के लिये, mobile banking को ताक़त मिले […]
[…] क्या है भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money). […]
[…] गांव देश का पहला नकदी रहित (कैशलेस) गांव बन गया […]