आम लोगों के मन में वन विभाग के प्रति प्रेम, आकर्षण का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक-मुनगंटीवार
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
आम लोगों के मन में वन विभाग के प्रति प्रेम, आकर्षण का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक-मुनगंटीवार!
राज्य के वन और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आम लोगों में
वन विभाग के प्रति प्रेम, आकर्षण का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है।
वे भायंदर के रामभाऊ म्हालगी प्रबोधनी की तरफ से आयोजित वरिष्ठ वन अधिकारियों
की कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2016 को एक ही दिन में रिकार्ड पेड़ लगाकर वन विभाग ने
एक आदर्श स्थापित किया है। इस साल भी एक जुलाई से सात जुलाई के बीच चार करोड़ पेड़
लगाने का संकल्प लिया गया है। इसमें तीन करोड़ पेड़ वन विभाग की तरफ से तथा
एक करोड़ पेड़ अन्य विभागों की तरफ से लगाए जाएंगे। उन्होंने आव्हान किया कि
पेड़ लगाने के काम को भगवान का काम समझकर वन विभाग पिछले साल की तरह
इस साल भी इस मुहिम को सफल बनाए।
मन में वन विभाग के प्रति प्रेम! चेनलिंक फेसिंग के लिए आर्थिक प्रावधान किए गए!
इस मौके पर वनविभाग के सचिव विकास खारगे, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक तथा वनबल प्रमुख और
वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि 2017-18 के बजट में वन क्षेत्र में
रहने वाले लोगों को सौ फीसदी एलपीजी गैस देने के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान
किया गया है। चेनलिंक फेसिंग के लिए आर्थिक प्रावधान किए गए है। इस तरह की विभिन्न
योजनाओं के माध्यम से वन्यजीव और मानव में संघर्ष कम करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी वृक्षारोपण मुहिम जैसी योजनाओं को
व्यापक प्रचार प्रसार की जरुरत है।
…
वन विभाग के प्रति प्रेम, आकर्षण का निर्माण, मुनगंटीवार, #समाज_विकास_संवाद,
Ayurveda, Indian-rail, economy, gadgets, science-technology,
Yuva-vikas-samvad, Social-development, yoga-shastra, health, new-india-today,
Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.
[…] Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas, […]
[…] Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News, […]