नोटबंदी- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर भ्रष्टाचार की साथ देने का प्रहार !
Demonetization – Prime Minister Narendra Modi’s attack on Opposition for supporting corruption!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
नोटबंदी– प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर भ्रष्टाचार की साथ देने का प्रहार !
एक हजार और पांच सौ रुपए के नोट का चलन बंद करने के मसले पर विपक्ष को
घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सरकार ने नोटबंदी को
लेकर पूरी तैयारी नहीं की,
लेकिन मुद्दा ये नहीं है, मुद्दा यह है कि ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है कि
सरकार ने उन्हें तैयारी करने का समय नहीं दिया।
पी एम मोदी शुक्रवार को “संसद ऐनेक्स बिल्डिंग” में “भारत का संविधान” पुस्तक के
विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
नोटबंदी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों पूरा देश भ्रष्टाचार और
कालाधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
देश का सामान्य नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। उसे लगता है कि पिछले 70 सालों
में संविधान, नियम-कानून का दुरुपयोग करने वालों ने देश को भ्रष्टाचार में डूबो दिया।
इस निर्णय की बहुत कम आलोचना हो रही है। कुछ लोग कहते हैं कि सरकार ने
पूरी तैयारी नहीं की। मुद्दा ये नहीं है। मुद्दा यह है कि ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है
कि सरकार ने उन्हें तैयारी करने का समय नहीं दिया।
नोटबंदी- प्रधान मंत्री- पी एम ने कहा कि भारत के पास युवाओं की ताकत है।
PM said that India has the power of youth.
पी एम ने कहा कि भारत के पास युवाओं की ताकत है।
देश में एक सौ करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं।
जितनी आसानी से वॉटसऐप मैसेज फारवर्ड होता है, उतनी ही आसानी से
मोबाइल से खरीददारी की जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंनेे कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी अच्छी तरह से लोगों को संविधान से परिचित होना चाहिए
और इसे समकालीन संदर्भ में याद रखना चाहिए।
पी एम ने कहा कि जब हम संविधान को याद करते हैं तो हमें बाबा साहेब आंबेडकर
याद आते हैं। हमें संविधान की भावना के साथ जुड़ा होना चाहिए तथा अधिकार और
कर्तव्यों के बीच एक संतुलन की तरफ देखना चाहिए।
#नोटबंदी – #प्रधानमंत्री #नरेन्द्र #मोदी का #विपक्ष पर #भ्रष्टाचार की साथ देने का #प्रहार
पी एम की टिप्पणी से भड़का विपक्ष!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से विपक्ष भड़क उठा।
राज्यसभा में पीएम की टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पी एम ने जिस तरह से
आरोप लगाया कि विपक्षी दल कालाधन के समर्थन में हैं, उससे पूरे सदन का अपमान हुआ है।
इसके लिए पीएम को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।
…
#नोटबंदी, #प्रधानमंत्री, #नरेन्द्र, #मोदी, #विपक्ष, #भ्रष्टाचार की साथ, #प्रहार,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] ड्रेन को ब्रेन गेम में बदलेंगे! प्रधान मंत्री […]
[…] भारताची जगाला नवी ओळख होईल: पंत प्रधान नरेन्द्र मोदी! […]
[…] नोटबंदी के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी! […]
[…] प्रसाद मुखर्जी के विचारों के संवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत… सहित पूरे मंत्रीमंडल ने अनुच्छेद—370 […]