पाकिस्तान के एकमात्र हिंदू क्रिक्केटर दानिश कनेरिया को झेलना परता था बद्सलुखी-शोएब अख़्तर का खुलाशा!
Pakistan’s only Hindu cricketer Danish Kaneria had to withstand the religious insult-Shoaib Akhtar revelation!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
पाकिस्तान के एकमात्र हिंदू क्रिक्केटर दानिश कनेरिया को झेलना परता था बद्सलुखी-शोएब अख़्तर का खुलाशा!
स्पस्ट वक्ता माने जाने वाले मशहूर पाकिस्तानि क्रिक्केटर जिन्हें समपर्ण क्रिकेट विश्व रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जानते है ;
ऐसे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने एक सनसनीखेज़ बयान में खुलाशा किया की
पाकिस्तान के सबक समय के एकमात्र हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया को
आपने ही टीम के सहयोगी खिलारो के और से झेलना परता था अत्यंत बुरा बर्ताव ;
और; दानिश कानेरिया के साथ किये जाने वाले इस तरह की मानसिक अत्याचार के पीछे
एकमात्र कारन होता था उनका हिन्दू धर्मावलम्बी होना!
शोएब अख्तार के इस बयान ने पाकिस्तान में बसे हिन्दू सहित अन्यं कमजोर धार्मिक समुदाय के प्रति
होने वाले अत्याचार का पुरजोर खुलाशा हुआ!
शोएब अख़्तर के माने तो कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ एकसाथ बैठकर खाना खाने से भी परहेज़ करते थे.
दानिश कानेरिया को एक प्रकार अच्छुत की दृष्टी से देखते थे कुछ पाकिस्तानी जाने माने खिलारी !
दानिश कानेरिया को एक प्रकार अच्छुत की दृष्टी से देखते थे कुछ पाकिस्तानी जाने माने खिलारी !
संबाद संस्था पी टी आई ने बताया की पाकिस्तान की ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर ‘गेम ऑन है’
शीर्षक कार्यक्रम के दौरान शोएब अख़्तर ने ये सनसनी खेज़ खुलाशा किया था !
भारत में चल रहे CAA सहित अन्य नागरिक कानून को लेकर धमाशन के दरमियाँ
शोएब अख्तार जैसे मशहूर खिलारी द्वारा किया गया ये आरोप पाकिस्तान में बसे गेर मुस्लिम समुदायों के प्रति
पाकिस्तान में प्रभुता हासिल करने वाले मुस्लिम बहुल सरकार को बेनकाब कर दिया है !
शोएब अख्तार के ये खुलाशा सोशल मीडिया पर खूब वाइरल होने पर अंतर्राष्ट्रीय संवाद संस्था बी बी सि ने दानिश कानेरिया से संपर्क किया एवं
उनसे शोएब अख्तर द्वारा उजागर किया गया इस तथ्य को पुष्टि करने को कहा !
दानिश कानेरिया ने तुरंत ही बी बी सि को इस बात की ना तो सीधे तौर पर पुष्टि की और ना ही इस खुलाशे को नाकारा !
दानिश कानेरिया के इस संभलकर दिया गया बयां के पीछे उनके मन में भिन्ता हुआ डर को दर्शाता है !
कनेरिया ने आपने आप को सँभालते हुए शोएब अख़्तर के प्रति धन्यवाद जताया की
शेब अख्तार जैसे ब्यक्तित्व ने कम से कम इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने आने का प्रयास किया ,
और इसी लिए सोएब अख्तार के प्रति मेरा बेहद श्रद्धा है !
पाकिस्तान के एकमात्र हिंदू क्रिक्केटर दानिश कनेरिया ने और भी कहा की ” निश्चित तौर पर ऐसी कोई बात हुई होगी!
दानिश कनेरिया ने और भी कहा की ” निश्चित तौर पर ऐसी कोई बात हुई होगी, जिसके कारण शोएब अख़्तर को ये कहना पड़ा है.
शोएब ने बहुत ज़िम्मेदारी से ये बयान दिया है.”
ड्रेसिंग रूम में धर्म के आधार पर खाना लेने से रोका जाने के मुद्दे पर बार-बार पूछने पर दानिश कानेरिया ने कहा की
उनके साथ सीधे तौर पर ऐसी बात नहीं हुई, लेकिन कुछ मौकों पर कई बार उन्होंने कई बार इस तरह की चीज़ महसूस की.
दानिश ने आपने आप को बेहद संभलकर कहा कि वो शोएब अख्तर का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन ,
सिर्फ़ इस बात पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बदनाम हो वो ये भी नहीं चाहते कि.
इस मुद्दे का ग़लत अर्थ कोईना निकाले इसका प्रयास भी कानेरिया ने किया .
कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान उनका मुल्क है,
उनकी जन्मभूमि है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मैच जितवाए हैं.
कनेरिया पाकिस्तान को अपना जन्म्भुमि मान कर पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति उनके अवदान को जताने का प्रयास किया एवं
आपने वक्त क कप्तानों इंज़माम उल हक़, मोहम्मद यूसुफ़ और यूनुस अहमद को उनको मौका देने पर धन्यवाद जताया.
दानिश कानेरिया ने पाकिस्तान के लिए खेले गए कुल 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा वो 15 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं.
…
#SamajVikasSamvad, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,