9 करोड़ किसानों को मिलेगा पी एम-किसान सन्मान निधि के रुपए 2000 की किस्त!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पी एम-किसान सन्मान निधि के तहत अगली किस्त जारी करेंगे!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
9 करोड़ किसानों को मिलेगा पी एम-किसान सन्मान निधि के रुपए 2000 की किस्त!
राजधानी दिल्ली मे चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी क नेतृत्व वाली केन्द्रीय सरकार
आपने कर्तव्य एवं मानवीय मूल्यबोध की मिशाल पेश करने जा रहे है!
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे।
एक बटन दबाकर, प्रधानमंत्री 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से
अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे।
प्रधानमंत्री छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे।
आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे।
पी एम-किसान और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न अन्य कदमों के बारे में
अपने अनुभवोंको साझा करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
यह प्रसंग इसीलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है; कियुंकी कोरोना महामारी के चलते देश को हुए भारी आर्थिक प्रतिकूलता के
बाबजूत भी केन्द्रीय मोदी सरकार ने प्रत्यंत गाँव मे रहने वाले किसानो को नए साल की खुशिया देने मे पीछे नहीं हटा है!
देश की आर्थिक प्रतिकूलता के इस दौर मे 18000 करोड़ रुपये निकालना कठिन है,
फिर भि मोदी सरकार की दृढ़ संकल्प ने इस गरिव किसान कल्याणकारी योजना की किस्त को पीछे ना टालकर;
नए साल के वक्त पर ही ये अदा करने का फैसला लिया है!
इसी निश्चय द्वारा मोदी सरकार ने एकबार फिर आंदोलन कारी किसान बंधुओ को आपने समस्या को
सुलझाने की दृढ़ निश्चय की संदेश भी पहुंचा रहे!
क्या है पी एम-किसान सन्मान योजना?
पी एम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है,
जो कि 2,000 रुपयेकी प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में देय है।
धन को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाता है।
…
पी एम-किसान, पी एम-किसान सन्मान निधि, किसान सन्मान निधि के रुपए 2000 की किस्त,
पी एम-किसान योजना, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मोदी सरकार,
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी क नेतृत्व वाली केन्द्रीय सरकार,
Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद