फिल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान जरूरी, भारत की सर्वोच्च न्यायालय की आदेश।
National anthem required before film starts, order of Supreme Court of India.
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
फिल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान जरूरी, भारत की सर्वोच्च न्यायालय की आदेश, पहले राष्ट्रगान सर्वोच्च न्यायालय की आदेश।
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि
देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए।
सर्वोच्च अदालत ने निर्देश दिया है कि देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले
राष्ट्रगान बजाना और परदे पर तिरंगा दिखाना अनिवार्य होगा। इस मामले में
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी।
याचिका में मांग की गई थी कि देश भर के सिनेमाघरों में फिल्म शुरु होने से पहले
राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य किया जाए। साथ ही कार्यक्रमों में राष्ट्रगान को लेकर उचित नियम
और प्रोटोकॉल तय होने चाहिए।
याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आदेश दिया कि देशभर के सिनेमाघरों में
फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना और राष्ट्रगान के सम्मान में सिनेमाहॉल में बैठे
सभी लोगों को खड़े रहना होगा।
अदालत ने कहा कि आजकल लोग राष्ट्रगान गाना नहीं जानते,
लोगों को इसे सीखना चाहिए। हम सभी को राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए।
कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रगान के साथ सिनेमा के पर्दे पर राष्ट्रध्वज भी प्रदर्शित होना चाहिए।
#फिल्म शुरु होने से पहले #राष्ट्रगान जरूरी, #भारत की सर्वोच्च #न्यायालय की आदेश,
कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से अगले दस दिनों में इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया!
कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से अगले दस दिनों में इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार का कहना है कि इस आदेश के बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को
अवगत कराया जाएगा तथा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के जरिए इस बारे में
जानकारी प्रदान की जाएगी।
सर्वोच्च अदालत ने कहा कि राष्ट्रगान को लेकर मनोरंजन नहीं किया जाना चाहिए।
टेलीविजन कार्यक्रम इसका व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते।
वे राष्ट्रगान के गायन, वादन में कोई भी नाटकीय रूपांतर नहीं कर सकते।
राष्ट्रगान को किसी अवांछनीय जगह पर मुद्रित नहीं होना चाहिए।
…
पहले राष्ट्रगान सर्वोच्च न्यायालय की आदेश,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद