मुंबई के समंदर पर गौरवी का कीर्तिमान प्रदर्शन-जय कुमार रावल ने वाहबाई!
Gauravi’s performance on Mumbai sea is world class – Jai Kumar Rawal
समाज विकास संवाद
मुंबई।
मुंबई के समंदर पर गौरवी का कीर्तिमान प्रदर्शन-मंत्री जय कुमार रावल ने वाहबाई!
14 साल की किशोरी गौरवी सिंघवी ने मंगलवार को समुद्र में जुहू से गेटवे ऑफ इंडिया की
47 किलोमीटर की दूरी तैर करके तय की। गौरवी के इस अद्वतीय कारनामे के लिए
महाराष्ट्र सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने उसका गेटवे ऑफ इंडिया पर
स्वागत किया। गौरवी ने अपनी लंबी दूरी की तैराकी की शुरुआत मंगलवार तड़के 4.20 बजे
जुहू समुद्र तट से की। दोपहर डेढ़ बजे वह तैरती हुई गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच गई।
इसी दरमियान गौरवी को 47 किलोमीटर की दूरी पार करने में नौ घंटे 22 मिनट लगे।
गौरवी सिंघवी का प्रदर्शन शानदार : जयकुमार रावल
गौरवी के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल
ने कहा कि गौरवी के इस शानदार प्रदर्शन से देश की जनता गौरवान्वित हुई है।
महज 14 साल की उम्र में यह कारनामा करके गौरवी ने सबका दिल जीत लिया है।
गौरवी पूरे देश की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
तैराकी के हुनर का प्रदर्शन करेगी। इस होनहार बालिका को महाराष्ट्र सरकार की ओर से
सहायता की जाएगी।
स्वप्न पूरा होने तक रुकें नहीं : गौरवी
देश भर की लड़कियों को लगन से काम करने का संदेश देते हुए गौरवी ने कहा कि लड़कियों
को अपना सपना साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए और
सपना पूरा होने तक किसी भी परिस्थिति में रुकना ही नहीं है। अपनी मंजिल तक
पहुंचने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें। हर लड़की दुनिया को फतह कर सकती है।
इंग्लैंड में इंग्लिश चैनल को पार करने का सपना देखने वाली गौरवी इसके लिए
तैयारी भी कर रही है। इस अवसर पर गौरवी के पिता अभिषेक सिंघवी ,माता शुभा सिंघवी ,
प्रशिक्षक महेश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
…
गौरवी का कीर्तिमान प्रदर्शन, जय कुमार रावल, #क्रीड़ा खेल, गौरवी सिंघवी, #तरुनोदय,
Society News, News Of Development, Development News,
India Development News, Indian Development News, Indian Social News,
Global Samvad, Amazon Prime News, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,