स्वच्छ शहरों के सर्वेक्षण अभियान! साफ-सुथरे शहरों को मिलेगा पहले से बेहतर इनाम!
Clean City Survey Campaign! Clean cities will get better reward than before!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
स्वच्छ शहरों के सर्वेक्षण अभियान! साफ-सुथरे शहरों को मिलेगा पहले से बेहतर इनाम, समाज की सर्वांगीण व सुंदर विकास के लिए स्वच्छता सर्वोपरि है!
इसि सिद्धान्त को मद्दे नज़र रखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्वधीन सरकार ने स्वच शहर सर्वेक्षण प्रतियोगिता की आयोजन किया हुआ है!
उद्देश है की इसी प्रतियोगिता मे भाग लेकर देश के बिभिन्न शहरो की स्वचता की मान मे बढ़ोतरी हो सके।
केंद्र सरकार के स्वच्छ शहरों के सर्वेक्षण अभियान में महाराष्ट्र के अधिक से अधिक शहरों को
स्थान मिल सके, इसके लिए राज्य के सभी शहरों को स्वच्छ होना आवश्यक है।
उन्हें जागृत करने और प्रोत्साहन देने की बहुत आवश्यकता है।
ऐसे में जनप्रतिनिधियों और जनता की भूमिका अहम है। उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडऩवीस ने मंत्रालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि
केंद्र सरकार के स्वच्छ शहरों की स्पर्धा में शीर्ष 100 शहरों में महाराष्ट्र के शहरों को लाने के
लिए सरकार प्रत्येक शहर में प्रतियोगिता कराएगी।
एक से 28 जनवरी 2018 तक राज्य के प्रत्येक शहरों में वार्डों के बीच
स्वछता प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें स्वच्छ पाए जाने वाले वॉर्डों को इनाम दिया जाएगा।
फडऩवीस ने कहा कि केंद्र सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू होने से पहले
ही इस प्रतियोगिता का समापन करना है।
अब महाराष्ट्र में नगरपालिकाओ के बीच स्वछता प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा इनाम!
इस प्रतियोगिता में अपने वॉर्ड को स्वच्छ बनाने और अधिकारियों को मदद करने के लिए
क्षेत्र से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। केंद्र सरकार के शहरों के
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2018 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बोल रहे थे।
मंत्रालय में मुख्यमंत्री ने इस मामले में मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर, पनवेल आदि मनपा के
महापौर और आयुक्तों की संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में जो महापौर और
आयुक्त नहीं उपस्थित हो सके, उन लोगों से मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से
संपर्क कर उनके क्षेत्र में स्वच्छता की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि आगामी एक जनवरी से 28 जनवरी तक राज्य में स्वच्छता अभियान को लेकर
सभी शहरों में प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रत्येक शहर के वॉर्ड इसमें भाग लेंगे।
प्रत्येक शहर मेें उच्च दर्जे की स्वच्छता के लिए चुने जाने वाले पहले तीन वॉर्डों को
इनाम प्रदान किया जाएगा!
समाज की सर्वांगीण व सुंदर विकास! केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के अधिक से अधिक शहर!
‘अ तथा ‘ब वर्ग की मनपा में इनाम क्रमश: प्रथम को 50 लाख, द्वितीय को 30 लाख और
तृतीय आने वाले को 20 लाख रुपए प्रदान किए जाएगा, जबकि ‘क और ‘ड वर्ग के
नगर निगम में क्रमश: 30, 20 और 15 लाख रुपए इनामी राशि होगी।
इसी प्रकार नगर परिषद में 30 , 20 और 15 लाख रुपए इनामी राशि होगी।
‘ब वर्ग के नगर परिषद के लिए क्रमश: 20 , 15 तथा 10 लाख रुपए इनामी राशि तय की गई है।
‘क और ‘ड वर्ग की नगर परिषद के लिए 15, 10 और पांच लाख रुपए इनाम के रूप में
तय किए गए हैं।
फडऩवीस ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के अधिक से अधिक
शहरों को शामिल कराने के लिए सरकार ने यह प्रतियोगिता शुरू की है।
उन्होंने कहा कि अमृत योजना के सर्वेक्षण में भी प्रथम तीन में आने वाले शहरों के लिए
20 करोड़ तो पहले 10 की सूची में आने वाले शहरों को 15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को बल देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में महाराष्ट्र के अधिक से अधिक शहरों को
स्थान की अपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने शहरों के जन प्रतिनिधियों तथा नगर वासियों से
अपील की है कि वे सरकार के इस अभियान में सहयोग करें। जन प्रतिनिधियों और जनता के
बीच बिना सहयोग के केंद्र सरकार की रिपोर्ट में महाराष्ट्र को अव्वल स्थान मिलना मुश्किल है।
…
स्वच्छ शहरों के सर्वेक्षण अभियान, साफ_सुथरे_शहर, बेहतर_इनाम, #समाज_विकास_संवाद,
India social News, Indian society News, Indian Social News,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद