यूजीसी (UGC) ने कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थिओं के लिए शिकायत निवारण पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया!
UGC has issued a grievance redressal portal and helpline number for the students due to the Kovid-19 epidemic.
शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थि व् शिक्षकों से संबंधित प्रश्नों, शिकायतों एवं अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर गौर करने के लिए दिए निर्देश!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
यूजीसी (UGC) ने कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थिओं के लिए शिकायत निवारण पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया!
यह सुविधाय विद्यार्थि, शिक्षकों व् शैक्षणिक संस्थानों के लिए मददगार होंगे!
शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थि व् शिक्षकों से संबंधित प्रश्नों, शिकायतों एवं अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर गौर करने के लिए दिए निर्देश!
अपनी शिकायतों को यूजीसी के मौजूदा ऑनलाइन विद्यार्थी शिकायत निवारण पोर्टल पर भी दर्ज कराया जा सकता है
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 29 अप्रैल, 2020 को परीक्षाओं और
अकादमिक कैलेंडर पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तदनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को इन दिशा-निर्देशों को अपनाते एवं
लागू करते समय सभी हितधारकों की सुरक्षा एवं रुचि को ध्यान में रखते हुए और सभी संबंधित व्यक्तियों के स्वास्थ्य को
सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपनी अकादमिक गतिविधियों या कार्यकलापों की समुचित योजना बनाने की सलाह दी गई है।
विश्वविद्यालयों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे इस महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों की परीक्षाओं और
अन्य शैक्षणिक गतिविधियों या कार्यकलापों से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाएं और छात्रों को
इसकी सूचना दें।
विद्यार्थी अपनी शिकायतों को यूजीसी के ऑनलाइन विद्यार्थी शिकायत निवारण पोर्टल पर दर्ज करा सकते!
इसके अलावा, यूजीसी ने कोविड-19 महामारी मद्देनजर विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थानों के संबंधित प्रश्नों,
शिकायतों एवं अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर गौर करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
एक विशेष हेल्पलाइन नंबर: 011-23236374 निर्दिष्ट किया गया है।
एक ईमेल एड्रेस: covid19help.ugc@ gmail.comसृजित किया गया है।
विद्यार्थी अपनी शिकायतों को यूजीसी के मौजूदा ऑनलाइन विद्यार्थी शिकायत निवारण पोर्टल
पर भी दर्ज करा सकते/सकती हैं।
यूजीसी ने इन शिकायतों पर गौर करने व् उनका निवारण करने के लिए एक कार्यदल (टास्क फोर्स) का गठन किया!
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं संस्थानों की चिंताओं/शिकायतों पर गौर करने और तदनुसार ही उनका निवारण करने के लिए
यूजीसी में एक कार्यदल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है।
सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर
इस सार्वजनिक सूचना की एक प्रति अपलोड करें और ई-मेल एवं अन्य डिजिटल मीडिया के माध्यम से इसे
शिक्षक एवं विद्यार्थी समुदाय के साथ साझा भी करें।
…
यूजीसी (UGC), कोविड-19 महामारी, यूजीसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
[…] श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का सपना ये युगांतकारी पोर्टल उन्ही के द्वारा बिमोचन किया गया […]