आंतराष्ट्रीय महिला दिन के अवसर पर “राज दिक्षित एन जी ओ” द्वारा दृष्टीहिन् और विकलांग माता भगिनीओ के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन!
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,
आंतराष्ट्रीय महिला दिन – “राज दिक्षित एन जी ओ” द्वारा दृष्टीहिन् और विकलांग माता भगिनीओ के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्यराचिकित्सा कर्मीओ ने साथ मिलकर ये शिबिर बीम्स अस्पताल बांद्रा,
मुंबई में आयोजित किया था.एन जी ओ संचालक श्री. राज दिक्षित और उनके साथीयों की
अथक परिश्रम से इस शिविर में दूर दूर से जरुरत मंद महिलाओ ने आकर इस शिविर
का लाभ उठाया ! लोकल रेलगाड़ियों का महाब्लॉक होते हुए भी ज्यादा संख्या में अलग
अलग संघोसे जरूरतमंद सहभागी हुए ! मुंबई , ठाणे , पुणे और विविध जगहोंसे उपस्तिथि दर्शायी.
१८ अंधी बालिका अकेलीही पुनासे शिबिर में सहभागी हुई ये देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए.
विशेषज्ञों ने निशुल्क चिकित्सा की और निशुल्क दवाईया भी मोहाया कराया . ९४० से भी
ज्यादा विविध प्रकार के रोगों की चिकित्सा कीया गया , लेकिन सबसे ज्यादा माँ की
गर्भधारणमे रूबेला जंतूसंसर्ग की वजहसे होनेवाले अंधापन का निदान किया गया.
इसीलिए गर्भधारणमे जंतूसंसर्ग होनेसे बचाव और टिका देने की जानकारी भी दी गयी.
राज दिक्षित और उनके सभी सहकारिओयों ने सभी बालिकाओं से चर्चा, उनको नाश्ता और
पानी की सुविधाएँ दी. ५ साल का छोटा बच्चा अपनी माँ और बेहेन को शिबिर में लाता हुआ
देख सभी का दिल सहम गया. आंतराष्ट्रीय महिला दिन के अवसर पर दुनिया देखने से वंचित
ऐसे बच्चों की ख़ुशी और सरल सुन्दरता देख कर सभी भाबुक हो गए .
…
आंतराष्ट्रीय महिला दिन,
“राज दिक्षित एन जी ओ”, दृष्टीहिन् और विकलांग माता भगिनी, निशुल्क चिकित्सा शिविर,
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
[…] Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas, […]