मकर संक्रांति में आपके राशी के अनुसार कौनसि वस्तुओ का दान करने पर मिलता शनि देव की कृपा!
According to your zodiac sign in Makar Sankranti, you will get the blessings of Shani Dev on donating these things!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
मकर संक्रांति में राशी के अनुसार कौनसि वस्तुओ का दान करने पर मिलता शनि देव की कृपा, मकर संक्रांति पर कैसे करे तिल का प्रयोग, सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए?
भारतीय ज्योतिषियों में मान्यता है कि जब सूर्य देव मकर राशि में प्रबेश करते है
तब उनके पुत्र व् न्याय की देवता शनि देव की प्रिय वस्तुओं का दान करने से
आपने भक्तों पर सूर्य देव की अपार कृपा बरसती है।
और इस के कारण मकर संक्रांति के शुभ दिन पर शुभ मुहूर्त में तिल निर्मित वस्तुओं का दान करने से
शनिदेव की अपार कृपा आपके घर परिवार में बरष सकती है।
इस दिन गंगा नदी अथवा अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने पर, तत्पश्चात दान, सूर्य देव की पूजा आदि करने पर
सहस्र गुण अधिक फल की प्राप्ति होती है।
जानिए कि मकर संक्रांति के दिन आपनी आपनी राशि के अनुसार कौन कौनसी चीज का दान करना चाहिए!
जानिए कि मकर संक्रांति के दिन आपनी आपनी राशि के अनुसार कौन कौनसी चीज का दान करना चाहिए एवं
ऐसा करने पर उन राशी जात व्यक्ति को कौनसा पुण्य फल की प्राप्ति होती है !
राशि के अनुसार करें दान-पुण्य की सूचि!
मेष– इन राशि के जातक तिल-गुड़ का दान दें, उच्च पद की प्राप्ति होगी।
वृष– इन राशि के जातक तिल डालकर अर्घ्य दें, बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।
मिथुन– इन राशि के जातक जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें, ऐश्वर्य प्राप्ति होगी।
कर्क– इन राशि के जातक चावल-मिश्री-तिल का दान दें, कलह-संघर्ष, व्यवधानों पर विराम लगेगा।
सिंह– इन राशि के जातक तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें, नई उपलब्धि होगी।
कन्या– इन राशि के जातक पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।
तुला– इन राशि के जातक सफेद चंदन, दुग्ध, चावल दान दें।
वृश्चिक– इन राशि के जातक जल में कुमकुम, गुड़ दान दें, विदेशी कार्यों से लाभ, विदेश यात्रा होगी।
धनु– इन राशि के जातक जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा मिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें, चारों-ओर विजय होगी।
मकर– इन राशि के जातक तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें, अधिकार प्राप्ति होगी।
कुंभ– इन राशि के जातक तेल-तिल का दान दें, विरोधी परास्त होंगे।
मीन– इन राशि के जातक हल्दी, केसर, पीत पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें, सरसों, केसर का दान दें, सम्मान, यश बढ़ेगा।
मकर संक्रांति में राशी के अनुसार! कैसे उद्यापन करे मकर संक्रांति रीती ?
शुभ मुहूर्त पर स्नानादि क्रिया के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण करे .
तत्पश्चात श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ या गीता का पाठ करें.
– यह कार्य संपन्न करने बाद नए अन्न, कम्बल और घी का दान करें.
– इसके बाद भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनायें.
– भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें.
सूर्य देव की बीज मंत्र ” ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः “
मकर संक्रांति में राशी के अनुसार ! सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए?
– पूजा की शुरुआत लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दान से करे.
– सूर्य देव की बीज मंत्र “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः” का जाप करें.
– इस दिन मंदिर में जाकर लाल वस्त्र, ताम्बे के बर्तन तथा गेंहू का दान करने से लाभ मिलता है !
– मकर संक्रांति के दिन संध्या काल में अन्न का सेवन करने से निरस्त रहना चाहिए!
“ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें
मकर संक्रांति पर कैसे करे तिल का प्रयोग!
– सूर्य देव को तिल के दाने डालकर जल अर्पित करें
– स्टील या लोहे के पात्र में तिल भरकर अपने सामने रखें
– फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें
– किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान कर दें
– इस मंत्र से शनि देव से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी!
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Investment-banking, business, Spiritual-religion, vedas-purana, […]